Jabalpur. जबलपुर के संजीवनी नगर थाना इलाके में परसवाड़ा शांतिनगर कॉलोनी में एक बाप ने अपने ही दो मासूम बच्चों के गले पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। बच्चों के गले से खून की फुहार फूट पड़ी। आनन-फानन में बच्चों को मेडिकल अस्पताल ले जाया गया, समय रहते इलाज मिल जाने के चलते बच्चों की हालत स्थिर है। वहीं पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक मामला चरित्र संदेह का है, जिससे गुस्साए पिता ने बच्चों पर हमला कर दिया।
जानकारी के मुताबिक परसवाड़ा शांतिनगर निवासी देवकी की शादी नरसिंहपुर में सुंदरलाल के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही सुंदर अपनी पत्नी के चरित्र को लेकर शक करता रहता था और शराब के नशे में उसके साथ मारपीट करता था। जिससे परेशान होकर देवकी अपने मायके आ गई थी। होली के त्यौहार के बाद सुंदर उसे लेने मायके पहुंच गया। उसने जमकर शराब पी रखी थी और पत्नी पर ससुराल वापस चलने दबाव बनाने लगा। महिला ने घर जाने से इनकार किया तो उसने धारदार हथियार से अपने ही बच्चों पर हमला कर दिया।
इंदौर में बिजली के तार खुले पड़े थे, करंट से भैंस, गाय की मौत, शिकायतकर्ता ने बिजली कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज कराया
सुंदर के हमले में एक बच्चे के गले में तो बड़े बच्चे के हाथ पर वार किया है। दोनों की उम्र 5 और 7 साल है। घायल हालत में बच्चे जमीन पर गिर पड़े थे। जिसके बाद बच्चों को मेडिकल अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने आरोपी सुंदरलाल को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
आए दिन करता था मारपीट
पुलिस ने देवकी के भी बयान दर्ज किए हैं। जिसमें उसने बताया है कि शादी के बाद से ही सुंदर उसे प्रताड़ित करता चला आ रहा है। हाल ही के दिनों में वह उस पर चरित्र संदेह करने लगा था। वहीं शराब के नशे की लत के चलते वह जब-तब मारपीट करता था। इसी बात से परेशान होकर वह मायके आ गई थी, लेकिन सुंदर भी मायके आ धमका और यह वारदात कर दी।