जबलपुर में शराब के नशे में पत्नी और बेटी पर किया कुल्हाड़ी से वार, पत्नी की मौत, बेटी घायल, पुलिस गिरफ्त में आरोपी

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जबलपुर में शराब के नशे में पत्नी और बेटी पर किया कुल्हाड़ी से वार, पत्नी की मौत, बेटी घायल, पुलिस गिरफ्त में आरोपी

Jabalpur. जबलपुर के बेलखेड़ा थाना इलाके में होली के त्यौहार के बीच एक हत्या की घटना से सनसनी फैल गई। शराब के नशे में पति ने अपनी पत्नी और बेटी पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। इस दौरान पत्नी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया वहीं बीचबचाव में घायल हुई बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 



जानकारी के मुताबिक बेलखेड़ा पुलिस को सूचना मिली थी कि पिपरिया गांव में प्रहलाद लोधी ने अपनी पत्नी एवं बेटी को हमलाकर घायल कर दिया है। दोनों घायल अवस्था में ग्राम पिपरिया कला अपने घर में पड़ीं हैं, सूचना पर थाना प्रभारी बेलखेडा श्री सुखदेव धुर्वे हमराह स्टाफ के मौके पर पहुुंचे, जहां प्रहलाद लोधी की पत्नी तारा बाई लोधी मृत अवस्था में पडी मिली, मृतिका की बेटी रजनी के सिर से खून बह रहा था। पुलिस ने घायल को तत्काल अस्पताल भिजवाते हुए शव का पंचनामा कराकर पीएम के लिए भिजवाया और जांच शुरू कर दी। 




  • यह भी पढ़ें 


  • अनूपपुर में नानी ने ही किया 11 महीने के नाती को किडनैप, प्रेमी के कहने पर रची साजिश



  • मृतक की दूसरी बेटी रंजना लोधी ने बताया कि उसके पापा प्रहलाद लोधी शराब पीने के आदि हैं। शराब पीने के लिये मम्मी से अक्सर पैसा मांगते रहते थे, पैसे नहीं देने पर लड़ाई झगड़ा कर मारपीट करते थे और खेती बेच देने की धमकी देते थे। होली की दोपहर मां, पापा के लिये खाना लेकर खेत गयी थी और खेत में पापा को खाना खिलाया , खाना खाकर उसके पापा खेत में उससे विवाद कर गाली गलौज कर मारपीट करने के लिये कहने लगे तो वह खेत में दूसरी तरफ चली गयी थी तभी पापा खेत से मोटर सायकल से घर तरफ जाने लगे।



     वह भी पैदल उनके पीछे पीछे घर आयी देखा तो उसके पापा मम्मी से झगडा करते हुये कुल्हाड़ी से हमलाकर मम्मी तारा बाई के गर्दन, कंधे तथा सिर में चोट पहुंचा दी, बड़ी बहन रजनी बीचबचाव करने लगी तो पापा ने कुल्हाड़ी से हमलाकर रजनी के सिर पर चोट पहुंचा दी। घटना के बाद उसने पापा केा पकड़ने की कोशिश की तो पापा दौड़कर  कुल्हाड़ी लेकर भाग गये। 



    इधर पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए प्रहलाद लोधी के सभी संभावित ठिकानों पर दबिश दी। जिसके बाद गुरूवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास समेत अनेक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। 


    Jabalpur Crime News जबलपुर क्राइम न्यूज़ Drunken wife murdered accused husband arrested नशे में की पत्नी की हत्या आरोपी पति गिरफ्तार