भोपाल में बादल छाने के बाद हुई बारिश, रतलाम, बैतूल व राजगढ़ में भी बूंदाबांदी, धार में बिजली गिरने से महिला की मौत

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
भोपाल में बादल छाने के बाद हुई बारिश, रतलाम, बैतूल व राजगढ़ में भी बूंदाबांदी, धार में बिजली गिरने से महिला की मौत

BHOPAL. मध्यप्रदेश में 4 मार्च, शनिवार की शाम अचानक मौसम में बदलाव हुआ। भोपाल में बादल छाने के बाद देर शाम तेज बारिश हुई। रतलाम, बैतूल और राजगढ़ में भी तेज बारिश हुई है। आगर जिले के नलखेड़ा में ओले गिरे। इंदौर में तेज हवा के साथ बूंदाबांदी हुई। ग्वालियर में आंधी चली। प्रदेश के कई इलाकों में सुबह से बादल छाए रहे। धार जिले में आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत हो गई। बैतूल जिले में एक झोपड़ी पर बिजली गिर गई। बिजली गिरने से बाइक पूरी तरह से जलकर खाक हो गई।



धार में गेहूं की कटाई के दौरान महिला पर गिरी​ बिजली 



धार में बरमंडल पंचायत के मजरे नाहरखाली में आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रही एक महिला की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार नाहरखाली में गुड्डीबाई पति मुन्नालाल अपने परिवार के साथ खेत में गेहूं कटाई का कार्य करवा रही थी। तभी करीब चार बजे मौसम का परिवर्तन और बादलों की गड़गड़ाहट के साथ गुड्डी बाई पर आकाशीय बिजली गिरी गई, जिससे गुड्डी बाई अचेत हो गई और परिजन तत्काल उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।



ये भी पढ़ें...






बैतूल जिले के भैंसदेही में बिजली गिरने से जली बाइक



बैतूल जिले के भैंसदेही के घोघारा गांव में एक झोपड़ी पर बिजली गिर गई। जिसके झोपड़ी में रखी आई बाइक जलकर खाक हो गई। बताया गया कि जिस वक्त बिजली गिरी, उस समय ग्रामीण खेत में काम कर रहे थे। आगर मालवा के नलखेड़ा क्षेत्र में तेज आंधी और तूफान के साथ हल्की बारिश हुई। साथ ही क्षेत्र के गांव कुशलपुरा में मक्का के दाना बराबर ओले भी गिरे। इसके बाद किसानों को फसलों की चिंता सताने लगी है। उज्जैन जिले के नागदा और आसपास के क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई। करीब आधे घंटे तक लगातार बारिश होती रही।



इस वजह से बदला है मौसम का मिजाज



मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव है। साथ में दक्षिण-पश्चिम हवाएं प्रदेश में पहुंच रही है। इससे अरब सागर से गर्म और नम हवाएं आ रही हैं। मौसम बदलने से महाराष्ट्र राज्य थोड़ा गर्म है। वहां से गर्म और उत्तर से ठंडी हवाओं का प्रवेश जारी है। दोनों के मिश्रण में सेंट्रल इंडिया में क्लाउड फार्मेशन हो रहा है। इसी वजह से प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला सा रहेगा। मौसम में बदलाव से प्रदेश के दक्षिणी हिस्से में बारिश का दौर शुरू होगा। 5 मार्च को भी भोपाल, इंदौर, उज्जैन और नर्मदापुरम संभाग में हल्की बारिश होने के आसार है। वहीं, 6 और 7 मार्च को सागर, रीवा, शहडोल और जबलपुर में हल्की बारिश होने की उम्मीद है।


death due to lightning lightning struck Dhar drizzling in Betul and Rajgarh MP News rain in Bhopal बिजली गिरने से मौत भोपाल में बारिश एमपी न्यूज धार में गिरी बिजली बैतूल व राजगढ़ में बूंदाबांदी