दमोह में कलश यात्रा के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष सहित दर्जनों महिलाओं के जेवरात गायब, पुलिस को चोरों की तलाश

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
दमोह में कलश यात्रा के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष सहित दर्जनों महिलाओं के जेवरात गायब, पुलिस को चोरों की तलाश

Damoh. दमोह में शनिवार से शुरू होने जा रही बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की श्रीराम कथा के शुभारंभ पर बुंदाबाहू मंदिर से निकाली गई कलश यात्रा में हजारों महिलाएं शामिल हुईं थी। धूमधाम से निकली कलश यात्रा के दौरान जहां महिलाएं भक्तिभाव में लीन होकर शामिल हुई थीं, उनकी इसी बात का फायदा कुछ चोर-उठाईगीरों ने उठा लिया। कलश यात्रा के दौरान दर्जनों महिलाओं के गले से चेन और मंगलसूत्र कुछ अज्ञात महिलाओं के द्वारा चोरी कर लिए गए। जिनके सोने के जेवरात की लूट हुई है उनमें जिला पंचायत अध्यक्ष रंजिता पटेल सहित कई महिलाएं शामिल हैं जिन्होंने कोतवाली पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई है ।



लुटेरी महिलाओं का गिरोह सक्रिय




स्थानीय घंटाघर के पास बूंदा बहू मंदिर से शुरू हुई कलश यात्रा में हजारों महिलाओं की भीड़ शामिल थी  इसी भीड़ में चेन स्नैचिंग करने वाली कुछ महिलाएं भी मौजूद थी , जिन्होंने दर्जनों महिलाओं के गले से मंगलसूत्र और सोने की चेन गायब कर दिए हैं । कोतवाली में शिकायत करने पहुंची महिलाओं ने बताया कि जो महिलाएं चेन और मंगलसूत्र लूट रही है वह पहले आपस में झगड़ा करती हैं और जब भीड़ का ध्यान उनकी तरफ होता है , तो उनकी साथी महिलाएं घटना को अंजाम देती है । कोतवाली में शिकायत करनी पहुंची महिलाओं ने अपनी - अपनी घटना की जानकारी दी है।



सीसीटीवी फुटेज खंगालेगी पुलिस




फिलहाल पुलिस यात्रा के मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के जरिए लुटेरी महिलाओं की पतासाजी में जुटी हुई है। वहीं आयोजकों ने भीड़भाड़ के दौरान महिलाओं से अपने कीमती जेवरात, पर्स वगैरह संभाल कर रखने का अनुरोध किया है। ताकि धार्मिक कार्यक्रम के दौरान लोग ऐसी घटनाओं के शिकार न बनें। 


Damoh News दमोह न्यूज Raised in Kalash Yatra Ramkatha Yatra of Bageshwar Dham Many women's jewelry missing कलश यात्रा में उठाईगिरी बागेश्वर धाम की रामकथा की यात्रा कई महिलाओं के जेवर गायब