दमोह में विकास यात्रा में जनता के सामने विधायक ने लगाई लापरवाह कर्मचारियों की क्लास, पूछा माफ कर दें या सजा दें

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
दमोह में विकास यात्रा में जनता के सामने विधायक ने लगाई लापरवाह कर्मचारियों की क्लास, पूछा माफ कर दें या सजा दें

Damoh. सरकार की योजनाओं की विकास यात्रा लेकर पहुंचे जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी के सामने ही ग्रामीणों ने उन्हें सच का आइना दिखा दिया और बताया की योजनाओं का लाभ कैसे मिले जब कर्मचारी ही गांव में नहीं आते। यह सुनते ही विधायक ने जनता दरबार लगा दिया और लापरवाह कर्मचारियों को जनता के बीच खड़ा कर दिया और लोगों से पूछा की ऐसे कर्मचारियों को सजा दी जाए या माफ किया जाए। हालांकि पब्लिक ने कर्मचारियों को अपनी गलती सुधारने के लिए एक मौका देने के लिए कहा। वहीं एक जगह ग्रामीणों ने विकास यात्रा को काले झंडे भी दिखाए।



तेंदूखेड़ा ब्लॉक पहुंचे थे विधायक



भाजपा की विकास यात्रा को  जबेरा के भाजपा  विधायक धर्मेंद्र सिंह ने देवरीलीलाधार ग्राम से शुरू किया और समदई, बगदरी, बमोहरी, पिंडराई पांजी, अजीतपुर, बैलवाड़ा पहुंचे। जहां जबेरा विधायक ने ग्रामीणों समस्यायें सुनी और उनके निराकरण के लिये मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश दिये। ग्रामीणों ने विधायक से कहा कि उन लोगों को शासन की योजनाओं से वंचित रखा जाता है। इसलिए ना तो उनके पास संबल योजना के कार्ड हैं ना उनको प्रधानमंत्री आवास मिले हैं। खाद्यान्न पर्ची का भी अभाव है कई जगह पर राशन की समस्या भी बनी हुई है। 




  • यह भी पढ़ें 


  • 1255 पदों पर भर्ती का मामला, शीर्ष कोर्ट ने लगाई HC के आदेश पर रोक, आरक्षित वर्ग के मेरिटोरियस आवेदकों को मुख्य परीक्षा में शामिल करने का आदेश



  • यह समस्या सुनने के बाद तत्काल विधायक ने मौके पर मौजूद पटवारी, सेल्समैन और अन्य विभाग के कर्मचारियों को जनता के बीच खड़ा कर दिया। ग्रामीणों से विधायक बोले ये शासन की योजनाओं से वंचित करने वाले लोग हैं इसलिए इनका फैसला जनता ही करेगी। यदि इनको रखना है तो आप लोग बताएं नहीं तो इनको तत्काल हटवाने के निर्देश में देता हूं। विधायक की बात सुनकर ग्रामीणों ने कर्मचारियों को सुधार कराने की बात कही। जिस पर विधायक ने मौके पर मौजूद सभी विभाग के कर्मचारियों को निर्देश दिए कि आप लोग अच्छे से कार्य करें। यदि जनता के साथ गलत होता है तो निश्चित रूप से आप लोगों पर भी कार्रवाई होगी।



    विकास कार्य हैं भाजपा की देन



    जबेरा विधायक कार्यकर्ताओं के साथ देवरी लीलाधर ग्राम पहुंचे। यहां पर उन्होंने शासन की योजनाएं बताईं और ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। उसके बाद बगदरी पहुंचकर भी ग्राम के लोगों की समस्याएं सुनी साथ ही विधायक ने बताया कि भाजपा सरकार विकास की सरकार है। कांग्रेस के कार्यकाल में ना तो सड़कें थी ना समय पर बिजली मिलती थी, लेकिन आज भाजपा की सरकार में पर्याप्त बिजली और गांव-गांव में सड़कें बन गई हैं। इसके अलावा शासन द्वारा ऐसी योजनाएं चलाई जा रही हैं जिनका फायदा आखिरी व्यक्ति को भी मिल रहा है। 



    विकास यात्रा के दौरान जहां एक और विधायक ने ग्रामीणों की समस्याये सुनी तो वहीं दूसरी ऒर मंच से भी पटवारी, सेल्समैन, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक के साथ अन्य विभाग के कर्मचरियों और अधिकारियों को निर्देश दिये कि शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं पर जनता का हक है। यदि जनता को किसी ने बंचित रखा तो ठीक नही होगा। आज शिकायत मिली है सुधार का एक और मौका दिया जा रहा है। आगे निश्चित कार्यवाही की जाएगी।



    पिंडराई गांव में दिखाए काले झंडे



    publive-image



    भाजपा की विकास यात्रा इसके बाद बमोहरी से होकर पिंडराई पांजी गांव  जा रही थी। उसी दौरान पिंडराई गांव के  के दर्जनों महिला, पुरूष मुख्य मार्ग पर हाथों में काले झंडे लेकर खड़े होकर विकास यात्रा का विरोध करने लगे। ग्रामीणों का आरोप था कि इस समय क्षेत्र की जगह नेताओं का विकास हो रहा हैं। पिंडराई ग्राम पंचायत में आवास योजना के तहत आवास तो मिले, लेकिन हितग्राहियों के मकान आज भी आधे अधूरे पड़े हुए हैं। आज जब उनको जानकारी लगी कि भाजपा की विकास यात्रा और विधायक दोनों उनके गांव आ रहे हैं तो उन्होंने काले झंडे लेकर विरोध करना शुरू कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर काले झंडे दिखाने वाले ग्रामीणों को रोका।


    Damoh News दमोह न्यूज़ protest against Vikas Yatra विकास यात्रा का विरोध villagers show black flags MLA organizes class for employees ग्रामीणों ने दिखाए काले झंडे MLA ने लगाई कर्मचारियों की क्लास