/sootr/media/post_banners/78e1ae3b90ce717d2e6253d43a47e3b5691c567c64e0d798f7c94f44e9d92d97.jpeg)
Seoni, Vinod Yadav. सरकार की विकास यात्रा के दौरान भी अफसर शाही कितनी हावी है इसका उदाहरण सिवनी विधानसभा के सोनाडोंगरी गांव में भाजपा सरकार की विकास यात्रा के दौरान देखने को मिली। जैसे ही सोनाडोंगरी गांव में विकास यात्रा का जत्था पहुंचा तो उससे पहले ही बिजली कंपनी ने बत्ती गुल कर दी। विधायक और भाजपा नेताओं ने बंडोल विद्युत वितरण केन्द्र के जेई भूपाल सिंह उईके से बिजली गुल करने के बारे में पूछा तो जेई साहब सफाई के साथ झूठ बोल दिया कि सिवनी मे ही 33 केवी लाइन पूरी बैठ गई।
आसपास के गांवों में चालू थी बिजली
लेकिन जब सिवनी शहर में बिजली गुल होने की जानकारी ली गई तो बंडोल विद्युत वितरण केन्द्र के जेई भूपाल सिंह का झूठ सामने आ गया। दरअसल शहर और आसपास के गांव में बिजली रोशन थी। विद्युत कंपनी के जेई ने देखा कि विभाग की किरकिरी होने लगी है तो फिर लाइन चालू करवाने के लिए परेशान होते रहे लेकिन तब तक बीजेपी विधायक को बिना माइक के ही जनता को सरकार की योजना का बखान करना पड़ा। जिसमें कई लोगों को तो विधायक की आवाज तक सुनाई नहीं दी।
- यह भी पढ़ें
मंडल अध्यक्ष ने खोल दी जेई की पोल
दरअसल जब विद्युत वितरण केंद्र के जेई ने बीजेपी नेताओं को यह बताया कि फाल्ट सिवनी से हुआ है और पूरे क्षेत्र की लाइट गोल है, तो नजदीकी गांव में मंडल अध्यक्ष ने फोन लगाकर बिजली का हाल पूछा तो उन्हें पता चला की लाइट चालू है। फिर उन्होंने आसपास के कई गांवों में पूछताछ की तो हर जगह बिजली चालू मिली। इसके बाद मंडल अध्यक्ष ने यह बात विधायक और अन्य नेताओं को बताई। इसके बाद सभी ने जेई उईके की जमकर क्लास लगा दी।
बता दें कि प्रदेश में सरकार की विकास यात्रा का जहां तहां विरोध हो रहा है। अब तो आलम यह है कि सरकारी अधिकारी भी यात्रा को नजरअंदाज कर रहे हैं। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि सरकार की विकास यात्रा फ्लॉप शो साबित हो रही है।