UJJAIN : दुर्लभ गैंग के पास पुलिस की इंसास राइफल, व्यापम मामले में सस्पेंड कॉन्स्टेबल के साथ पार्टी करते नजर आए गैंगस्टर

author-image
Nasir Belim Rangrez
एडिट
New Update
UJJAIN : दुर्लभ गैंग के पास पुलिस की इंसास राइफल, व्यापम मामले में सस्पेंड कॉन्स्टेबल के साथ पार्टी करते नजर आए गैंगस्टर

UJJAIN. उज्जैन की कुख्यात दुर्लभ कश्यप गैंग ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर गैंग का वीडियो अपलोड किया है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस महकमा भी सतर्क हो गया है। दरअसल सनसनीखेज वीडियो में सस्पेंड पुलिस आरक्षक और इंदौर में हत्या के आरोप के साथ अन्य बदमाश लोडेड इंसास राइफल लेकर पार्टी करते नजर आ रहे हैं। रविवार को मामला सामने आने पर एसएसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने जांच के लिए कहा है।



दुर्लभ कश्यप गैंग सोशल मीडिया पर फैलाती है दहशत



कम उम्र में गैंग चलाने वाले आरोपी कुख्यात दुर्लभ कश्यप की करीब दो साल पहले रंजिश के चलते हत्या कर दी गई थी। मारे गए नयापुरा निवासी बदमाश दुर्लभ कश्यप की गैंग अब भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहकर दहशत फैलाने का काम करती है। गिरोह ने हाल ही में फेसबुक पर महाकाल मंडली ग्रुप में एक वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में व्यापम घोटाले का आरोपी चयन बोहरा सस्पेंड आरक्षक, राहुल और अन्य बदमाश एक कमरे में पार्टी मनाते नजर आ रहे हैं। इस दौरान गैंग के सदस्य के हाथ में इंसास राइफल भी दिख रही है, जिसे वो लोडेड बताकर सावधानी से एक-दूसरे को देते नजर आ रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद शहर में लोग तरह-तरह के कयास लगाते नजर आए।



वीडियो में दिख रहा व्यापम मामले में सस्पेंड आरक्षक



इंसास ऑटोमेटिक राइफल है। ये पुलिस या पैरामिलेट्री फोर्स के पास होती है। गैंग के पास राइफल के वीडियो के संबंध में एसएसपी शुक्ल ने बताया कि वीडियो में दिख रहा आरक्षक राहुल है। वो व्यापम मामले में सस्पेंड है। मामले में जांच चल रही है। राइफल उसी के पास है। वीडियो अन्य जगह का हो सकता है। इसके बावजूद वो भी जांच कर रहे हैं।



'गंभीरता से जांच कर रही पुलिस'



वायरल वीडियो में इंसास रायफल के साथ वीडियो में नयापुरा का चयन बोहरा नजर आ रहा है। उसे करीब साल भर पहले रासुका में जेल भेजा था। छूटने के बाद आरोपी फिर से घटना कर फरार हो गया था। कुछ दिन पहले उसने अपने दोस्त के साथ इंदौर में बदमाश अनिल दीक्षित की गोली मारकर हत्या कर सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया था। हालांकि वह चंडीगढ़ से पकड़ा गया था। उज्जैन पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लिया है, हालांकि वीडीओ पुराना बताया जा रहा है लेकिन दोबारा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।


MP News मध्यप्रदेश Ujjain News MP Ujjain Social Media सोशल मीडिया मध्यप्रदेश की खबरें उज्जैन की खबरें durlabh gang uploaded video suspended police constable rifle दुर्लभ गैंग वीडियो अपलोड सस्पेंड पुलिस आरक्षक राइफल