खंडवा में इमाम पर जानलेवा हमले का आरोपी दुर्लभ कश्यप का फैन, मशहूर होने के लिए दिया था वारदात को अंजाम

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
खंडवा में इमाम पर जानलेवा हमले का आरोपी दुर्लभ कश्यप का फैन, मशहूर होने के लिए दिया था वारदात को अंजाम

KHANDWA. खंडवा पुलिस ने इमाम और एक नमाजी पर जानलेवा हमला करने के आरोप में 3 नाबालिगों को हिरासत में लिया है। आरोपी उज्जैन के कुख्यात गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप के फैन और खुद उसी से प्रेरित होकर अपराध को अंजाम देना बता रहे हैं, दुर्लभ की तरह अपराध की दुनिया में फेमस होने के इरादे से उन्होंने अपराध किया। बाताया जा रहा है कि इस गैंग का मकसद शहर की फिजा बिगाड़ना था, इसलिए वर्ग विशेष के लोगों को ही टारगेट किया।



नाबालिग आरोपी पुलिस गिरफ्त में



खंडवा SP विवेक सिंह ने बताया कि रविवार रात भवानी माता रोड के अंजनी पर इमाम मो. हाफिज और मो. तलहा पर 3 आरोपियों ने चाकू से जानलेवा हमला किया था। ये दोनों पटेल नगर स्थित मस्जिद जा रहे थे। मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों और खुफिया टीम की मदद से वारदात करने वाले शिवाजी नगर निवासी 3 नाबालिग को पकड़ा है। उनके कब्जे से चाकू बरामद हुआ है। गैंग का एक बालिग आरोपी राजा राठौर निवासी शिवाजी नगर है। उसे पुलिस पकड़ नहीं सकी। सभी आरोपी नशा किए हुए थे।



ये भी पढिए...



रतलाम में कांग्रेस विधायक को जेल भिजवाने वाले सरकारी कर्मी ने खाद गोदाम में लगाई फांसी, कांग्रेसी एमएलए मनोज चावला की बढ़ी मुसीबत



आरोपियों के परिजन बोले- बच्चे निर्दोष हैं



नाबालिग आरोपियों के सोशल मीडिया अकाउंट पर उज्जैन के मारे गए गुंडे दुर्लभ कश्यप के फोटो मिले हैं। एक दिन पहले ही उन्होंने दुकान से मिर्च और ऑनलाइन चाकू खरीदा था। गिरफ्तारी के बाद आरोपियों के परिजन और साथी सोमवार रात पदमनगर थाने पहुंचे। उन्होंने नारेबाजी की। परिजनों का कहना है कि, उनके बच्चे निर्दोष हैं। पुलिस ने उन्हें नहीं छोड़ा तो शहर बंद करवाएंगे। हालांकि आरोपियों ने वारदात को कबूल कर लिया है।



शहर की फिजा बिगाड़ने की कोशिश



इमाम के साथ हुई घटना को शनिवार रात शास्त्री नगर में हुई चाकूबाजी से जोड़कर देखा जा रहा था। जबकि हकीकत ये है कि शास्त्री नगर में रहने वाले राम कनाडे पर वहीं के मोहसिन और वसीम ने आपसी विवाद के चलते हमला किया था। इस घटना के मैसेज जब सोशल मीडिया पर चले तो उसे सांप्रदायिक रंग दिया गया। इसी का फायदा राजा राठौर की गैंग ने उठाया और शहर की फिजा बिगाड़ने के लिए मो. शेख उजैफा और मो. तलहा पर चाकू से हमला किया। एसपी ने भ्रामक प्रचार करने वालों के खिलाफ केस दर्ज करने की चेतावनी दी है।


police arrested पुलिस ने किया गिरफ्तार Attack on Imam and Namazi in Khandwa accused is a fan of Ujjain gangster tried to incite communal violence खंडवा में इमाम और नमाजी पर हमला उज्जैन के गैंगस्टर का प्रशंसक है आरोपी सांप्रदायिक हिंसा भड़काने की कोशिश