DAVV इंदौर के छात्र को नीदरलैंड की कंपनी ने दिया 1 करोड़ 13 लाख का पैकेज, विश्वविद्यालय के औसत पैकेज में भी इजाफा

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
DAVV इंदौर के छात्र को नीदरलैंड की कंपनी ने दिया 1 करोड़ 13 लाख का पैकेज, विश्वविद्यालय के औसत पैकेज में भी इजाफा

योगेश राठौर, INDORE. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (डीएवीवी) के छात्र साहिल अली को नीदरलैंड्स की एक कंपनी में 1 करोड़ 13 लाख के पैकेज पर प्लेसमेंट मिला है। सबसे बड़े पैकेज के मामले में यह प्रदेश के बाकी विश्वविद्यालय को पीछे छोड़ दिया है। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय का अब तक का सबसे बड़ा पैकेज है। एमटेक की पढ़ाई कर रहे छात्र साहिल अली आईआईपीएस इंदौर के स्टूडेंट हैं। साहिल को ही विश्वविद्यालय का दूसरा सबसे बड़ा पैकेज भी ऑफर हुआ है, जो बेंगलुरु की कंपनी ने किया है। इसमें उन्हें 46 लाख रुपये सालाना का पैकेज देने का प्रस्ताव रखा था। विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के 982 विद्यार्थियों को अब तक नौकरियां मिल चुकी हैं। कुछ छात्रों को तीन से चार कंपनियों ने चुना है। इस लिहाज से विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को 1137 ऑफर कंपनियों से प्राप्त हुए हैं। खास बात यह है विश्वविद्यालय ने पिछले साल का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। बीते सत्र में आईईटी की एक छात्रा को 56 लाख का पैकेज ऑस्ट्रेलिया की कंपनी ने दिया था।



पिछले सालों की तुलना में बड़ा औसत पैकेज



कुलपति प्रोफेसर रेणू जैन ने बताया कि इसे पिछले सालों की तुलना में औसत पैकेज भी बढ़ा। करीब 60 लाख का पैकेज छात्रों को प्राप्त हुआ है। छात्र साहिल अली का कहना है कि एमटेक के प्रथम वर्ष से ही प्लेसमेंट को लेकर तैयारियां शुरू कर दी थी। इसमें प्राध्यापकों ने मेरी काफी मदद की है। कंपनी के इंटरव्यू की तैयारी कई दिनों से कर रहा था। उन्होंने इस सफलता श्रेय अपने माता-पिता के साथ ही अपने प्रोफेसरों को दिया।



कई अन्य कंपनियों में भी हुआ चयन



गौरतलब है कि कई स्टूडेंट्स आईशर, ल्यूपिन, क्रिस्प जैसी कंपनियों में इंटर्नशिप भी कर रहे हैं। अधिकारियों के मुताबिक इसके बाद स्टूडेंट्स का वैल्यूएशन किया जाता है। इंटर्नशिप के दौरान छात्रों को प्री-प्लेसमेंट दिया जाता है। डिग्री पूरी होने के बाद छात्र नौकरी ज्वाइन कर सकते हैं। तीन विभाग आइईटी, आइआइपीएस, आइएमएस के अधिकांश पासआउट छात्रों को डिग्री से पहले नौकरी के ऑफर हैं। स्कूल ऑफ कॉमर्स, स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के छात्रों को अच्छे पैकेज मिल रहे हैं।


Devi Ahilya Vishwavidyalaya Indore Netherlands company highest package job career Opportunities in MTech देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर नीदरलैंड की कंपनी में नौकरी सबसे ज्यादा पैकेज पर नौकरी एमटेक में करीयर इंदौर के छात्र को बड़ा पैकेज