MP में हिली धरती: सिवनी में फिर भूकंप, 10 दिन में दूसरी बार आए झटके

author-image
एडिट
New Update
MP में हिली धरती: सिवनी में फिर भूकंप, 10 दिन में दूसरी बार आए झटके

सिवनी. यहां जिला मुख्यालय सहित नागपुर रोड इलाके में शुक्रवार,1 अक्टूबर को सुबह 11.49 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.6 मापी गई। हालांकि भूकंप से किसी भी तरहकी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। इससे पहले 21 सितंबर को भी 2.1 रियेक्टर स्केल का भूकंप दर्ज हुआ था। भूकंप के झटके से शहरवासी दहशत में है।

5 KM गहरा भूकंप

सिस्मोलाजी विभाग की वेबसाइट पर दर्ज जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र नागपुर से 106 किलोमीटर दूर सिवनी पास करीब 5 किलोमीटर गहराई में दर्ज हुआ है। भूगर्भ वैज्ञानिकों के मुताबिक, भूकंप की असली वजह टेक्टोनिकल प्लेटों में तेज हलचल होती है। इसके अलावा उल्का प्रभाव और ज्वालामुखी विस्फोट, माइन टेस्टिंग और न्यूक्लियर टेस्टिंग की वजह से भी भूकंप आते हैं।

MP The Sootr Earthquake Siwani 3.6 rector scale 1 october