देव श्रीमाली,GWALIOR. ग्वालियर में आज (24 मार्च) सुबह साढ़े दस बजे भूकंप के झटके आए हैं। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 मापी गई है। मौसम विभाग ने इसका केंद्र ग्वालियर के दक्षिण पूर्व में 28 किलोमीटर दूर जमीन से 10 किलोमीटर अंदर बताया है। पहला मौका है जब भूकंप का केंद्र ग्वालियर रहा।
मौसम विभाग के पास कोई खबर नहीं
भूकंप आने को लेकर यहां के मौसम विभाग या प्रशासन को कोई खबर नहीं है। बताते हैं यहां के मौसम विभाग के पास इसके विश्लेषण का कोई इंतजाम नहीं है। जैसे ही दिल्ली के मौसम विभाग ने ग्वालियर में 4 रिक्टर स्केल की क्षमता वाले भूकंप के केंद्र बिंदू होने की सूचना दी। तत्काल ग्वालियर के मौसम विभाग से 'द सूत्र' में संपर्क साधा। मौसम विभाग के अधिकारी उपाध्याय ने कहा कि यहां भूकम्प का पता करने की कोई व्यवस्था नहीं है। यहां मशीन तो लगी है, लेकिन यह सीधे दिल्ली को रिपोर्ट करती है, इसलिए उन्हें नहीं पता कि ग्वालियर में भूकंप आया या नहीं।
ये भी पढ़ें...
दो दिन पहले भी आए थे भूकंप के झटके
दो दिन पहले जब एनसीआर में भूकम्प के झटके आए थे, तब ग्वालियर में भी लोगों ने महसूस किए थे। तब भूकम्प का केंद्र अफगानिस्तान था, लेकिन आज इसका केंद्र ग्वालियर ही बताया गया। हालांकि दोनों ही बार आए भूकंप के झटकों में जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है।