जबलपुर में शिक्षा विभाग कर रहा पीएम की परीक्षा पर चर्चा की तैयारी, इस बार प्रदेश से 80 बच्चे पहुंचेंगे चर्चा में

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जबलपुर में शिक्षा विभाग कर रहा पीएम की परीक्षा पर चर्चा की तैयारी, इस बार प्रदेश से 80 बच्चे पहुंचेंगे चर्चा में

Jabalpur. मध्यप्रदेश में 30 लाख से ज्यादा स्कूली छात्र हैं लेकिन प्रधानमंत्री के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में पिछले साल महज 40 बच्चे ही पहुंचे थे। वहीं इस बार प्रदेश से 80 छात्रों को चर्चा में भाग लेने भेजा जाएगा। कार्यक्रम को लेकर हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्रदेश के बीते साल के हालात का भी मुद्दा उठा, जिसके बाद शिक्षा विभाग गंभीरता से छात्रों के चयन का जिम्मा उठा रहा है। 



लोक शिक्षण संचालनालय के डायरेक्टर केके द्विवेदी का कहना है कि इस वर्ष छठवीं बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परीक्षा पर चर्चा संवाद के तहत विद्यार्थियों, अभिभावकों और टीचर्स से चर्चा करने वाले हैं। इसके लिए मध्यप्रदेश से 80 बच्चे, 10 शिक्षक और 10 अभिभावकों को कार्यक्रम में शामिल किया जाएगा। 



कराना होगा रजिस्ट्रेशन



शिक्षा विभाग ने इसके लिए विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों के पृथक-पृथक विषय तय किए हैं। जानकारी के मुताबिक सभी हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी प्राचार्य तथा शिक्षक लिंक पर जाकर अपने मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी के माध्यम से लॉगिन कर पंजीयन करा सकेंगे। प्राचार्य तथा शिक्षकों को 5 में से किसी एक विषय पर 15 सौ शब्दों में निबंध लिखकर सबमिट करना होगा। 



कंपटीशन के जरिए होंगे सिलेक्ट



पीएम से दिल्ली में रूबरू होने वाले स्टूडेंट्स का चयन एक प्रक्रिया के जरिए होगा। कक्षा 9 से 12 में पढ़ने वाले छात्रों को उनके तय विषय में से किसी एक में 15 सौ शब्दों का निबंध लिखकर भेजना होगा। छात्र अधिकतम 5 सौ शब्दों में पीएम से अपने सवाल कर सकेंगे। शिक्षा अधिकारियों को पूरी प्रक्रिया पर सतत निगरानी रखने कहा गया है। 


Jabalpur News जबलपुर न्यूज Discussion on PM's exam education department is preparing this time 80 children will participate पीएम की परीक्षा पर चर्चा शिक्षा विभाग कर रहा तैयारी इस बार 80 बच्चें लेंगे हिस्सा