BHOPAL. मध्यप्रदेश में बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान मोचा का असर पड़ेगा। कुछ शहरों में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलेगी। कई शहरों में बूंदाबांदी हो सकती है। तूफान की वजह से प्रदेश में गर्मी के तेवर नरम पड़ सकते हैं। रविवार को कई शहरों में लोगों को तेज गर्मी ने सताया। रतलाम और नरसिंहपुर में तो पारा 41 डिग्री तक पहुंच गया। मंडला और सिवनी में हल्की बारिश हुई। राजधानी भोपाल और जबलपुर का तापमान 38 डिग्री से ऊपर पहुंच गया।
मध्यप्रदेश में मोचा का असर
मौसम विभाग के मुताबिक मध्यप्रदेश में चक्रवाती तूफान मोचा का असर पड़ेगा। मोचा की वजह से तेज बारिश या ओलावृष्टि होने की आशंका नहीं है। इंदौर-नर्मदापुरम संभाग के साथ सीहोर, उज्जैन, शाजापुर, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, कटनी और जबलपुर में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है। कई शहरों के तापमान में 3 से 5 डिग्री बढ़ सकता है।
15 मई के बाद ही चलेगी हीट वेव
मध्यप्रदेश में 15 मई के बाद हीट वेव चलेगी। छतरपुर, भिंड, मुरैना, नौगांव, खजुराहो और पन्ना में तेज गर्मी पड़ेगी। इंदौर, भोपाल, उज्जैन और जबलपुर में हीट वेव का असर थोड़ा कम रहेगा।
राजधानी भोपाल में 3 दिन पड़ेगी तेज गर्मी
भोपाल में अगले 3 दिन तेज गर्मी पड़ेगी। 8, 9 और 10 मई को तेज गर्मी से लोग परेशान होंगे। भोपाल का तापमान 38 से 39 डिग्री तक पहुंच सकता है। वहीं रात का पारा 25 डिग्री से नीचे रहने का अनुमान है। 11 मई को मौसम एक बार फिर करवट लेगा और बादल छाएंगे।
ये खबर भी पढ़िए..
रविवार को भी बदला रहा मौसम का मिजाज
रविवार को भी मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज बदला नजर आया। मंडला और सिवनी में बारिश हुई थी। वहीं, भोपाल में दोपहर के बाद बादल छा गए थे। इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन में भी मौसम ऐसा ही रहा था। कई शहरों में गर्मी का असर बढ़ा है। इंदौर में मई में पहली बार पारा 41.9 डिग्री तक पहुंचा और ग्वालियर में 40 डिग्री के पार रहा। भोपाल और जबलपुर में तापमान 38 डिग्री से ज्यादा रहा। रतलाम और नरसिंहपुर में 41 डिग्री और नरसिंहपुर में 40 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया। रविवार को मध्यप्रदेश के 17 शहरों का तापमान 38 डिग्री से ज्यादा रहा।