उज्जैन के महाकाल मंदिर में बुजुर्ग महिला का हंगामा, दर्शन व्यवस्था के विरोध में पुजारियों ने भी दिया धरना

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
उज्जैन के महाकाल मंदिर में बुजुर्ग महिला का हंगामा, दर्शन व्यवस्था के विरोध में पुजारियों ने भी दिया धरना

UJJAIN. उज्जैन में बाबा महाकाल के धाम में 19 मार्च, रविवार की दोपहर में उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया, जब अचानक एक अज्ञात बुजुर्ग महिला 3.5 फुट का बैरिकेडिंग कूद कर गणेश मंडपम से नंदी हॉल में प्रवेश किया और सीधे गर्भगृह तक पहुंच गई।  



सुरक्षा​कर्मियों को दिया धक्का



बता दें कि मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मी और पुलिस कर्मियों ने महिला को रोकने की भी कोशिश की, लेकिन बेकाबू और गुस्से से आगबबूला महिला किसी की सुनने को तैयार नहीं थी। महिला ने गर्भगृह में ही चिल्लाना शुरू कर दिया। उन्होंने सुरक्षाकर्मियों को धक्का देते हुए बाबा का जलाभिषेक किया। 



ये भी पढ़ें...






भगवान के दर्शन नहीं कर पा रही थी महिला



बताया जा रहा है कि महिला दर्शन करने वालों की वजह से भगवान के दर्शन नहीं कर पा रही थी, जिससे वो गुस्सा हो गई और अव्यवस्थाओं को लेकर उसने हंगामा खड़ा कर दिया। महिला वीडियो में 1500 रुपए रसीद शुल्क का भी कहती सुनाई पड़ रही है। हालांकि वो कितना सही बोल रही है, अब ये जांच का विषय का है।



महिला की खोजबीन पुलिस ने की शुरू



हालांकि अब तक मामले में मंदिर समिति की और से कोई भी स्पष्टीकरण सामने नहीं आया है। पता किया जा रहा है महिला ने 250 की रसीद ली थी या महिला आम दर्शनार्थियों के साथ नि:शुल्क वाली लाइन में लग कर मंदिर में आई थी। महिला कौन है, कहां से आई? इसकी सूचना भी किसी को नहीं है। मंदिर समिति जांच में जुटी है।



मंदिर के पुजारियों ने ​भी दिया धरना



दूसरी ओर, उज्जैन जिले में ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर मंदिर में सुचारू दर्शन व्यवस्था नहीं होने के विरोध में मंदिर के पुजारी 19 मार्च, रविवार को धरने पर बैठ गए। उन्होंने व्यवस्था दुरूस्त करने की मांग की। महाकाल मंदिर के पुजारियों ने नंदी हॉल में धरना देते हुए अपना विरोध प्रदर्शन किया। पुजारियों का कहना है कि कुछ लोग प्रोटोकॉल का बहाना कर नंदीहाल से श्रद्धालुओं को दर्शन करा रहे हैं। इसकी वजह से गर्भ गृह से दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी होती है। इसके साथ ही पहले जब महाकाल मंदिर प्रबंध समिति की बैठक होती थी, तब उसमें हम पंडे पुजारियों को शामिल किया जाता था, लेकिन अब समिति की बैठक में पंडे पुजारियों को शामिल नहीं किया जा रहा है। इकी वजह से अव्यवस्थाएं पनप रही है.


महिला का हंगामा अज्ञात बुजुर्ग महिला MP News Mahakal Temple of Ujjain woman reached sanctum sanctorum ruckus of woman unknown elderly woman एमपी न्यूज उज्जैन का महाकाल मंदिर गर्भगृह तक पहुंचीं महिला