भारत निर्वाचन आयोग ने बैतूल के कार्तिक का सांग किया चयनित, भोपाल में होगा सम्मान

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
भारत निर्वाचन आयोग ने बैतूल के कार्तिक का सांग किया चयनित, भोपाल में होगा सम्मान

BETUL. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा स्वीप गतिविधि के तहत राष्ट्रीय स्तर पर मतदाता जागरूकता को लेकर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसमें निबंध, स्लोगन, गीत, पोस्टर सहित अन्य प्रतियोगिताएँ भी शामिल हुई थीं। इस प्रतियोगिता में देशभर में मध्यप्रदेश के 7 प्रतिभागी विजेता बने हैं। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर भोपाल में राज्य-स्तरीय कार्यक्रम में राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल द्वारा विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे। प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र के साथ अवॉर्ड के रूप नकद राशि प्रदान की जाएगी। जिस के लिए बैतूल के कार्तिक त्रिवेदी को भी भारत निर्वाचन की तरफ से आमंत्रण मिला है। 



विजेताओं को मिलेगा नगद पुरस्कार



विजेता बनने वालों में गीत में रवेंद्र कुमार तिवारी 15,000 रूपये, वीडियो में श्री कार्तिक त्रिवेदी को 30,000 रूपये, पोस्टर मेकिंग में श्री विश्वास कुमार सोनी को 20,000 रूपये, गीत में सुश्री अवनि वर्मा को 3000 रूपये, स्लोगन में श्री ललित भाटी, श्री पवन पंसारी और सुश्री आरती दुबे को क्रमश: 2000, 2000 रूपये की अवार्ड राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि 13वाँ राष्ट्रीय मतदाता दिवस इस बार “वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम” थीम पर मनाया जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर “मैं भारत हूँ” गीत का शुभारंभ किया जाएगा। मतदाताओं को दी जाने वाली सुविधाएँ, मतदान केंद्र पर मिलने वाली न्यूनतम सुविधाओं सहित मतदाताओं को डाक मतपत्र, ईवीएम वीवीपैट, वोटर हेल्पलाइन एप और नैतिक मतदान के बारे में कार्यक्रम में जानकारी दी जाएगी।


Election Commission of India भारत निर्वाचन आयोग Betul's Karthik's song selected will be honored by Governor in Bhopal बैतूल के कार्तिक का गाना चयनित भोपाल में राज्यपाल करेंगे सम्मानित