KHANDWA: बीजेपी MLA, नगर अध्यक्ष की नुक्कड़ सभा, पार्षद प्रत्याशी ने आपत्ति ली तो दिखाई दबंगई

author-image
Sootr Desk rajput
एडिट
New Update
KHANDWA: बीजेपी MLA, नगर अध्यक्ष की नुक्कड़ सभा, पार्षद प्रत्याशी ने आपत्ति ली तो दिखाई दबंगई

Khandwa. खंडवा में निकाय चुनाव के मतदान के एक रात पहले आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन हुआ। बीजेपी विधायक व नगर अध्यक्ष ने अपने वाहन के हूटर से नुक्कड़ सभा को संबोधित किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिस वार्ड में चुनाव प्रचार हुआ, वहां के एक निर्दलीय प्रत्याशी ने आपत्ति ली तो नगर अध्यक्ष और पूर्व पार्षद दबंगई पर उतर आए। प्रत्याशी से कहा-जहां शिकायत करना है, कर ले, तेरे से जो बने।





क्या है पूरा मामला ?



मामला मंगलवार रात शहर के वार्ड नंबर 29 पदमकुंड का है, यहां से भाजपा प्रत्याशी अजय वर्मा के समर्थन में विधायक देवेंद्र वर्मा, बीजेपी नगर अध्यक्ष सुधांशु जैन व पूर्व पार्षद वेदप्रकाश शर्मा चुनाव प्रचार करते दिखे। एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें विधायक वर्मा कुर्सी पर बैठे हुए है, उनके सामने वार्ड की महिलाएं है तथा भाजपा नगर अध्यक्ष सुधांशु जैन द्वारा विधायक के वाहन में लगे हूटर से इस सभा को संबोधित किया गया।



फिर वार्ड में प्रचार पर निकले तो बीजेपी की पूर्व शारदा आव्हाड़ के भाई रविंद्र आव्हाड़ जो कि निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी है, आव्हाड़ ने विधायक व उनके साथियों को चुनाव प्रचार को आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए आपत्ति ली तो नगर अध्यक्ष जैन व पूर्व पार्षद शर्मा विवाद पर उतर आए। वायरल वीडियाे में जैन व शर्मा यह कहते हुए नजर आ रहे है कि, जहां शिकायत करना है कर लेना। हम तो चुनाव प्रचार करेंगे। तेरे से जाे बने वह कर लेना।





सोशल मीडिया पर वायरल, लेकिन नहीं हुई कार्रवाई



कांग्रेस नेता कुंदन मालवीय का कहना है कि, चुनाव के मद्देनजर खासकर आज ही सुबह 7 बजे से मतदान शुरु होना है। ऐसे में भाजपा विधायक व नेताओं द्वारा आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन किया गया। पूरा वीडियो खंडवा के सोशल मीडिया ग्रुपों में वायरल हुआ लेकिन निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की। यह प्रशासन पर सत्ता का दबाव है। हम उच्च अधिकारियों से इसकी शिकायत करेंगे।


आचार संहिता उल्लंघन Model Code of Conduct नगरीय निकाय चुनाव Local Body Election Mp panchayat chunav एमपी पंचायत चुनाव MP Election 2022 nagriya nikay chunav model code of conduct violation code of conduct violation khandwa एमपी चुनाव 2022 मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट आचार संहिता उल्लंघन खंडवा