लोहा व्यवसायी एवं निर्माता संघ के चुनावः भोपाल में संघ की कमान 9 साल बाद बलदेव खेमानी को मिलना तय

author-image
एडिट
New Update
लोहा व्यवसायी एवं निर्माता संघ के चुनावः भोपाल में संघ की कमान 9 साल बाद बलदेव खेमानी को मिलना तय

भोपाल. राजधानी के लोहा व्यवसायियों की शीर्ष संस्था, लोहा व्यवसायी एवं निर्माता संघ भोपाल की नई कार्यकारिणी का गठन 29 अगस्त होगा। करीब 150 से अधिक सदस्यों की इस संस्था की कार्यकारिणी में 9 पदाधिकारी सहित 18 कार्यकारी सदस्य होंगे, जिनका चुनाव अध्यक्ष करेगा। निर्वाचन सिर्फ अध्यक्ष पद के लिए होना है। बता दें कि अध्यक्ष का कार्यकाल 3 साल के लिए होता है। पिछले 9 साल से संस्था के अध्यक्ष की कमान लोहा व्यवसायी वीरेन्द्र ओसवाल ने संभाल रखी थी, लेकिन अबकी बार अगले तीन वर्ष के लिए होने वाले इस चुनाव में संघ के अध्यक्ष पद की कमान संघ के पूर्व महासचिव रहे युवा लोहा व्यवसायी बलदेव खेमानी को सर्वसम्मति से सौंपने की तैयारी है। संगठन की प्रथा रही है कि अध्यक्ष सर्वसम्मति से ही चुना जाए।

श्रवण कुमार बने चुनाव संयोजक 

गौरतलब है कि बीते दिनों हुई संघ पदाधिकारियों और सदस्यों ही हुई साधारण महासभा की बैठक में सर्वसम्मति से चुनाव संयोजक श्रवण कुमार अग्रवाल को नियुक्त किया गया तथा  नारायण खेमानी, जय प्रकाश जैन, अब्दुल अजीज, मो.आसिफ को सदस्य नियुक्त किया गया। 

यह होगी चुनाव प्रक्रिया

नामांकन पत्र 13 अगस्त 2021 मिलेगे, 14 अगस्त को फार्म जमा होंगे। 18 अगस्त को नाम वापसी तथा 29 अगस्त 2021 को नवीन कार्यकारिणी का गठन होगा।

भोपाल चुनाव लोहा व्यवसायी