Dhar. मध्यप्रदेश में नगर की सरकार चुनने के अंतिम चरण में धार जिले में नगर पालिकाओं के प्रथम सम्मेलन का आयोजन निर्वाचन शाखा ने कराया है। सम्मेलन के पहले दिन डही और मनावर नगर पालिका के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पदों के लिए निर्वाचन कराया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नियुक्त किए गए रिटर्निंग ऑफीसर्स के सामने पार्षदों ने मतदान किया। जिसमें डही और मनावर में बीजेपी का अध्यक्ष निर्वाचित हुआ है। डही में रत्ना कैलाश कन्नौज और मनावर में अजय पाटीदार को विजयश्री हासिल हुई।
ढोल नगाड़ों के बीच जमकर उड़ा गुलाल
नगर पालिका अध्यक्ष का निर्वाचन होते ही नगर पालिका कार्यालय के बाहर आतिशबाजी और ढोल नगाड़ों की आवाज सुनाई देने लगी। जीत के जश्न में कार्यकर्ताओं ने जमकर गुलाल भी उड़ाया। जीत के बाद समर्थकों ने अजय पाटीदार को जीत की बधाई दी और विजय जुलूस भी निकाला।
- यह भी पढ़ें
रंजना बघेल के समर्थक अजय पाटीदार जीते
मनावर नगर पालिका में 15 वार्डों में से 9 पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी। अध्यक्ष पद के लिए सांसद छतरसिंह दरबार और पूर्व विधायक रंजना बघेल अपने-अपने समर्थक पार्षद को अध्यक्ष बनाने का प्रयास कर रहे थे, अंततः पार्टी ने रंजना बघेल समर्थक अजय पाटीदार को हरी झंडी दी। निर्वाचन में अजय पाटीदार ने 10 मत हासिल किए। जाहिर है उनके पक्ष में क्रॉसवोटिंग हुई थी।
बीजेपी के बागी को भी रंजना ने हराया
डही नगर पालिक में बीजेपी 15 में से 10 वार्ड जीती थी। अध्यक्ष पद के लिए पार्टी ने रंजना कैलाश का नाम फाइनल किया था। लेकिन बीजेपी से ही बागी के रूप में मुकेश बघेल भी चुनाव मैदान में उतरे। हालांकि रंजना कैलाश कन्नौज ने 11 वोट हासिल कर जीत हासिल कर ली। दूसरी तरफ यहां उपाध्यक्ष का पद रेखा गोपाल माहेश्वरी ने निर्विरोध जीत लिया। खास बात यह है कि रंजना को बागी प्रत्याशी खड़े होने के बावजूद कांग्रेस की ओर से भी समर्थन मिल गया। जीत के बाद कन्नौज के समर्थकों ने उनका विजय जुलूस निकाला।