GWALIOR News. जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा कल सभी पार्षद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटन कर दिया । सभी प्रत्याशी अब अपने प्रचार अभियान में भी जुट गए हैं लेकिन पहली बार ऐसा हो रहा है जब कोई पार्टी या प्रत्याशी चुनाव चिन्ह आवंटन के खिलाफ सडक पर उतरकर आंदोलन कर रही हो। आज हिन्दू महासभा कार्यकर्ताओं ने बाकायदा धरना दिया।
ये है मामला
हिन्दू महासभा ने वार्ड 37 में अपना प्रत्याशी उतारा था । लेकिन हिमस के अलावा एक और निर्दलीय प्रत्याशी ने वही तीर कमान वाला चुनाव चिन्ह मांग लिया । लेकिन प्रशासन ने वह निर्दलीय को आवंटित कर दिया।
धरने पर बैठे हिन्दू महासभाई
हिंदू महासभा ने आज ग्वालियर जिला निर्वाचन मुख्य कार्यालय कलेक्टर कार्यालय पर नारेबाजी कर धरना दिया। हिंदू महासभा का आरोप है कि वार्ड 37 में सहायक रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा निकाय निर्वाचन नियमों को ताक पर रख कर मनमानी कर चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया है। जिसका विरोध में प्रदर्शन धरना जारी है। उनका कहना है कि हिन्दू महासभा ग्वालियर के जिला अध्यक्ष लोकेश शर्मा के हस्ताक्षरी पत्र पर कलेक्टर ने भी विभाग की ग़लती को नहीं सुधारा।