Bhopal. भोपाल नगर निगम द्वारा लंबे समय से बिजली बिल जमा नहीं किए जाने पर बिजली कंपनी ने निगम के एक ऑफिस और जोन कार्यालयों के बिजली कनेक्शन कट कर दिए हैं। जिससे इन ऑफिसों का कामकाज पूर्णतः ठप हो गया है। अधिकारी कर्मचारी दफ्तर तो पहुंचते हैं लेकिन काम नहीं कर पाने की वजह से फील्ड पर निकल जाते हैं। वहीं क्लैरिकल स्टाफ अंधेरे में हाथ पर हाथ धरकर बैठा रहता है। नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने बिजली कंपनी के इस बर्ताव को अव्यवहारिक करार दिया है। उनका कहना है कि इससे आम जनता ही परेशान हो रही है।
हम भी लगा सकते हैं ताला
निगम अध्यक्ष ने कहा कि हमारी भी बिजली कंपनियों पर लेनदारी निकलती है, लेकिन हमने कभी जनता से जुड़े विभागों के दफ्तर में ताले नहीं लटकवाए हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि बिजली कंपनी का ऐसा ही रवैया रहा तो हम भी सख्ती पर उतारू हो जाऐंगे। बता दें कि बिजली बिल जमा नहीं किए जाने पर बिजली कंपनी ने यह कार्रवाई की है। हाल यह हैं कि दो दिन से निगम के दफ्तरों में अंधेरा छाया है। लिफ्ट बंद है जिस कारण स्टाफ सीढ़ियां चढ़ने मजबूर है। वहीं जनप्रतिनिधियों को भी काफी दिक्कतें जा रही हैं। कंपनी ने माता मंदिर के पास स्थित दफ्तर और जोन कार्यालयों की बिजली काटी है।
- यह भी पढ़ें
स्ट्रीट लाइटों का कनेक्शन भी किया था कट
बता दें कि 3 माह पूर्व कंपनी ने 12 दिन तक स्ट्रीट लाइटों के कनेक्शन काट कर रख दिए थे। दरअसल बिजली बिल की बकाया राशि को लेकर निगम और बिजली कंपनी में तनातनी रहती है। स्ट्रीट लाइटों के कनेक्शन कट होने पर प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह ने हस्तक्षेप भी किया था और दोनों विभागों के अधिकारियों की बैठक कराकर सुलह करवाई थी। लेकिन इस बार तलवारें कुछ ज्यादा ही बाहर खिंची नजर आ रही हैं। अब ऐसे में नगर निगम के राजस्व विभाग ने भी अड़ी दे दी तो जल्द ही बिजली कंपनी के दफ्तरों पर भी कुर्की के नोटिस चस्पा हो सकते हैं।