भोपाल नगर निगम दफ्तर की बिजली कटी, लंबे समय से जमा नहीं किया था बिजली बिल, अध्यक्ष को पंसद नहीं आया बर्ताव

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
भोपाल नगर निगम दफ्तर की बिजली कटी, लंबे समय से जमा नहीं किया था बिजली बिल, अध्यक्ष को पंसद नहीं आया बर्ताव

Bhopal. भोपाल नगर निगम द्वारा लंबे समय से बिजली बिल जमा नहीं किए जाने पर बिजली कंपनी ने निगम के एक ऑफिस और जोन कार्यालयों के बिजली कनेक्शन कट कर दिए हैं। जिससे इन ऑफिसों का कामकाज पूर्णतः ठप हो गया है। अधिकारी कर्मचारी दफ्तर तो पहुंचते हैं लेकिन काम नहीं कर पाने की वजह से फील्ड पर निकल जाते हैं। वहीं क्लैरिकल स्टाफ अंधेरे में हाथ पर हाथ धरकर बैठा रहता है। नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने बिजली कंपनी के इस बर्ताव को अव्यवहारिक करार दिया है। उनका कहना है कि इससे आम जनता ही परेशान हो रही है। 



हम भी लगा सकते हैं ताला



निगम अध्यक्ष ने कहा कि हमारी भी बिजली कंपनियों पर लेनदारी निकलती है, लेकिन हमने कभी जनता से जुड़े विभागों के दफ्तर में ताले नहीं लटकवाए हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि बिजली कंपनी का ऐसा ही रवैया रहा तो हम भी सख्ती पर उतारू हो जाऐंगे। बता दें कि बिजली बिल जमा नहीं किए जाने पर बिजली कंपनी ने यह कार्रवाई की है। हाल यह हैं कि दो दिन से निगम के दफ्तरों में अंधेरा छाया है। लिफ्ट बंद है जिस कारण स्टाफ सीढ़ियां चढ़ने मजबूर है। वहीं जनप्रतिनिधियों को भी काफी दिक्कतें जा रही हैं। कंपनी ने माता मंदिर के पास स्थित दफ्तर और जोन कार्यालयों की बिजली काटी है। 




  • यह भी पढ़ें 


  • जबलपुर में कार में कारतूस मामले में नया मोड़, कार मालिक युवती का आरोप-बीजेपी पूर्व प्रदेशाध्यक्ष ने रखवाए कारतूस



  • स्ट्रीट लाइटों का कनेक्शन भी किया था कट



    बता दें कि 3 माह पूर्व कंपनी ने 12 दिन तक स्ट्रीट लाइटों के कनेक्शन काट कर रख दिए थे। दरअसल बिजली बिल की बकाया राशि को लेकर निगम और बिजली कंपनी में तनातनी रहती है। स्ट्रीट लाइटों के कनेक्शन कट होने पर प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह ने हस्तक्षेप भी किया था और दोनों विभागों के अधिकारियों की बैठक कराकर सुलह करवाई थी। लेकिन इस बार तलवारें कुछ ज्यादा ही बाहर खिंची नजर आ रही हैं। अब ऐसे में नगर निगम के राजस्व विभाग ने भी अड़ी दे दी तो जल्द ही बिजली कंपनी के दफ्तरों पर भी कुर्की के नोटिस चस्पा हो सकते हैं। 


    what will be the counterattack? Chairman did not like the behavior electricity bill outstanding Municipal Corporation's lights go off Bhopal News भोपाल न्यूज़ क्या होगा पलटवार ? अध्यक्ष को पंसद नहीं आया बर्ताव बिजली बिल बकाया नगर निगम की बत्ती गुल