गुना में 2 बिजली कनेक्शन लेकिन थमाए जा रहे थे 3 बिल, उपभोक्ता ने शिकायत की तो बिजली कंपनी ने कनेक्शन काटा

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
गुना में 2 बिजली कनेक्शन लेकिन थमाए जा रहे थे 3 बिल, उपभोक्ता ने शिकायत की तो बिजली कंपनी ने कनेक्शन काटा

नवीन मोदी, GUNA. मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी की मनमानी लगातार जारी है। गुना की दुबे कॉलोनी में उपभोक्ता को 2 मीटर के 3 बिल थमाए जा रहे थे। जब उपभोक्ता ने इसकी शिकायत की तो उससे नाराज अधिकारी और कर्मचारियों ने स्थाई कनेक्शन काट दिया। उपभोक्ता 7 महीने से MPEB ऑफिस के चक्कर लगा रहा है क्योंकि उसका बिल नहीं आ रहा है।



एक अन्य मीटर के 2 बिल जमा कर रहा उपभोक्ता



उपभोक्ता एक अन्य बिजली मीटर के 2 बिल जमा कर रहा है। उसे डर है कि कहीं वो कनेक्शन भी ना काट दें। सीएम हेल्पलाइन में की गई शिकायत को उपमहाप्रबंधक द्वारा शासन को गुमराह करके झूठी जानकारी देकर बंद कराने की कोशिश की गई।



ये खबर भी पढ़िए..



सीहोर में बच्चों का भविष्य अंधकार में, पढ़ने बैठने से पहले बच्चे विद्यालय में लगा रहे झाड़ू



उपभोक्ता ने की समाधान की मांग



उपभोक्ता ने अपनी परेशानी जिला प्रशासन को बताते हुए शिकायत की है और समाधान की मांग की है। अगर समाधान नहीं हुआ तो उपभोक्ता फोरम में शिकायत करने की चेतावनी दी है।


Guna News Electricity company arbitrariness in Guna 3 bills of 2 meters The connection was disconnected when the consumer complained गुना में बिजली कंपनी की मनमानी 2 मीटर के 3 बिल उपभोक्ता के शिकायत करने पर कनेक्शन काटा