MP में बिजली महंगी: नियामक आयोग ने 13 पैसे FCA बढ़ाया, 200 यूनिट पर 28 रु बढ़कर आएगा बिल

author-image
एडिट
New Update
MP में बिजली महंगी: नियामक आयोग ने 13 पैसे FCA बढ़ाया, 200 यूनिट पर 28 रु बढ़कर आएगा बिल

भोपाल. मध्यप्रदेश में बिजली कंपनियों ने फ्यूल चार्ज अकाउंटबिलिटी (FCA) चार्ज बढ़ा दिया है। कंपनियों ने 13 पैसे प्रति यूनिट बढ़ा दी। अब 20 पैसे की दी गई रिलीफ सिर्फ 7 पैसे ही रह गई है। इस बढ़ोत्तरी से बिजली उपभोक्ताओं को अगले महीने से 2.60 % बोझ बढ़ जाएगा। ये बढ़ोत्तरी 1 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक रहेगी। 100 यूनिट खर्च करने वालों पर कोई भार नहीं बढ़ेगा, लेकिन उससे ज्यादा यूनिट होने पर बिल बढ़ा जाएगा। अब 200 यूनिट बिल आने पर 28 रुपए ज्यादा देने होंगे।

आमजन को मिलेगा नवंबर में बढ़ा हुआ बिजली बिल

प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को बिजली कंपनियों ने एक बार फिर झटका दिया है। आयोग द्वारा फ्यूल चार्ज अकाउंटबिलिटी (FCA) में दी जा रही 20 पैसे प्रति यूनिट की छूट को 1 अक्टूबर 2021 से 13 पैसे घटाकर 7 पैसे प्रति यूनिट कर दिया दी गई है। नई बढ़ोत्तरी 31 दिसंबर तक लागू होगी। यह बढ़ोत्तरी लगभग 2.6% हुई है। आम उपभोक्ताओं को 1 अक्टूबर से बिजली खपत पर बढ़ी हुई दर लगेगी। उन्हें नवंबर में बढ़ा हुआ बिजली बिल मिलेगा।

1 जुलाई को भी महंगी हुई थी बिजली की दरें

100 यूनिट के खपत पर उपभोक्ताओं को पहले की तरह 100 रुपए ही लगेंगे, लेकिन 200 यूनिट पर अभी 1100 रुपए लग रहे हैं। अब उपभोक्ताओं को 1128 रुपए देने पड़ेंगे। इसी तरह 300 यूनिट पर 43 रुपए बिल बढ़कर आएगा। नियामक आयोग ने कंपनियों की याचिका पर 1 जुलाई से नई दरें 0.63% महंगी कर दी थी। अब 1 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक माइनस 20 पैसे एफसीए को माइनस 7 पैसे कर दिया गया है। अब उपभोक्ताओं को 13 पैसे प्रति यूनिट ज्यादा देने होंगे।

electricity bill MP FCA 200 unit द सूत्र The Sootr increase