Jabalpur. प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं को झटका दिया गया है। नए वित्तीय वर्ष में उन्हें बिजली के दामों में औसतन 1.65 फीसद की बढ़ोतरी झेलनी होगी। इस हिसाब से उन्हें घरेलू बिजली पर 6 पैसा प्रति यूनिट की दर से अतिरिक्त बिल चुकाना पड़ेगा। मध्यप्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने नया टैरिफ प्लान जारी कर दिया है। इससे खपत के स्लैब के अनुसार 5 रुपए से 38 रुपए अतिरिक्त चुकाने होंगे।
आयोग की अधिसूचना के अनुसार, बिजली कंपनी ने 1535 करोड़ रुपए के अंतर को पूरा करने के लिए बिजली के दामों में 3.2 फीसद बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया था। आयोग ने 795 करोड़ रुपए के अंतर को पूरा करने के लिए मांग का 50 फीसद ही मंजूर किया है।
- यह भी पढ़ें
नए टैरिफ में घरेलू उपभोक्ता को न्यूनतम शुल्क में छूट दी है। पहले बिजली का उपयोग किए बिना भी न्यूनतम बिल चुकाना पड़ता था। नियामक आयोग के नए टैरिफ के चलते नए वित्तीय वर्ष से आम आदमी के खर्च में और इजाफा हो जाएगा। यह देखने में भले ही कम लगे लेकिन आम आदमी के जेब पर बोझ जरूर बढ़ाएगा।
नए टैरिफ के अनुसार 50 यूनिट तक बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ताओं से 4.27 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से बिल वसूला जाएगा। पहले यह दर 4.21 रुपए थी। 51 से 150 यूनिट तक की खपत पर बिल 5.23 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से वसूला जाएगा, पहले यह दर 5.17 रुपए थी। वहीं 151 से 300 यूनिट तक की खपत पर उपभोक्ता को 6.61 रुपए प्रति यूनिट की दर से बिल चुकाना होगा, जबकि पहले यह दर 6.55 रुपए थी। वहीं 300 यूनिट से ज्यादा बिजली की खपत पर अब 6.80 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से बिल बनेगा, जो कि पहले 6.74 रुपए के हिसाब से बनता था।