Jabalpur. जबलपुर के उमरिया-डुंगरिया औद्योगिक क्षेत्र में अनलोडिंग करने पहुंचा ट्रक धूं-धूंकर जल उठा। ट्रक में ज्वलनशील पदार्थ लोड था जिसके चलते आग बहुत तेजी से फैल गई। दमकल विभाग को सूचना दी गई लेकिन मौके पर दमकल गाड़ी पहुंचने में कई घंटे लग गए। जिससे पूरा का पूरा ट्रक जलकर खाक हो गया। ट्रक में करीब 10 लाख रुपए कीमत की इंसुलेशन टेंपरेचर शीट भी खाक हो गई। घटना के बाद क्षेत्र के उद्यमियों ने रोष जताया है। उनका कहना है कि यदि बिजली के तारों को मेंटेनेंस किया जाता तो ऐसी घटना नहीं होती।
आसपास की फैक्ट्रियों के कर्मियों की कोशिश नाकाम
बता दें कि जब ट्रक में आग फैली तो आसपास की फैक्ट्रियों के कर्मचारियों ने पाइप के जरिए पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन ज्वलनशील पदार्थ होने के चलते पानी का आग पर कोई असर नहीं हुआ। चरगवां थाना प्रभारी विनोद पाठक ने बताया कि ट्रक के ऊपर बिजली के तार झूल रहे थे, प्रथम दृष्टया आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगना प्रतीत हो रहा है। उधर दमकल विभाग को सूचना देने के बाद भी शहर से कई किलोमीटर दूर औद्योगिक क्षेत्र में दमकल गाड़ी पहुंचने में डेढ़ घंटा लग गया।
- ये भी पढ़ें
इंडस्ट्री में नहीं फायर ब्रिगेड की व्यवस्था
औद्योगिक क्षेत्र में फायर ब्रिगेड नहीं होने के कारण अग्नि दुर्घअना होने पर लाखों का नुकसान होता है। उमरिया-डुंगरिया उद्योग संघ के अध्यक्ष मुनेंद्र मिश्रा ने बताया कि फायर ब्रिगेड स्टेशन को लेकर वे कई बार कलेक्टर से मिल चुके हैं लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं निकला। संघ के आदित्य अग्रवाल ने भी बताया कि फायर स्टेशन की जमीन भी किसी उद्योग को अलॉट की जा चुकी है।