BHOPAL. एमपी के 70 हजार से ज्यादा बिजलीकर्मी यूनाइटेड फोरम फॉर पावर इंप्लाइज एवं इंजीनियर्स के बैनर तले 24 जनवरी मंगलवार से आंदोलन कर सकते हैं। बिजलीकर्मी सभी कार्यों का बहिष्कार करेंगे। आंदोलन से पहले सोमवार को सरकार के प्रतिनिधियों से बातचीत की जाएगी। संगठन ने आउटसोर्स बिजलीकर्मियों की हड़ताल का भी समर्थन किया है।
बिजली कर्मचारियों की ये हैं मांगें
- संविदा बिजलीकर्मियों को नियमित किया जाए।
NRI समिट के चलते स्थगित हुई थी हड़ताल
फोरम के प्रदेश संयोजक ने बताया कि 6 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने वाले थे, लेकिन में एनआरआई समिट के चलते यह स्थगित कर दी गई थी। हमें आश्वासन दिया गया था कि 15 दिन के भीतर सीएम शिवराज के समक्ष बैठक कराई जाएगी, लेकिन यह अवधि भी बीत गई। अब तक कोई बैठक नहीं हुई और न ही मांगों पर विचार किया गया। इसी बीच 21 जनवरी से आउटसोर्स कर्मचारियों ने हड़ताल शुरू कर दी है। फोरम उनकी मांगों का समर्थन करता है।