अविनाश नामदेव, VIDISHA. विदिशा-भोपाल हाइवे बायपास के चौड़ीकरण के लिए प्रस्ताव दिया जा चुका है। उसी को लेकर 3 बने हुए मकान और व्यावसायिक स्थान को जिला प्रशासन के अनुसार 8 दिन पहले नोटिस जारी किए गए थे। उन्हें बेदखली का आदेश भी जारी हुआ था। आज जब अतिक्रमण नहीं हटा तब प्रशासन पुलिस के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंचा। एक पक्के निर्माण को जेसीबी की मदद से धराशायी कर दिया गया। दूसरे निर्माण पर अतिक्रमणकारी खुद अपने हाथों से ही उस स्थान को खाली करने की तैयारी करने लगा। वहीं तीसरा अतिक्रमण करने वाला राय परिवार प्रशासन के सामने खड़ा हो गया, यहां तक कि महिलाओं ने भी बीच में आकर कार्रवाई में रुकावट डाली।
झड़प में महिला आरक्षक घायल
अतिक्रमणकारियों को रोक रही एक महिला आरक्षक को धक्का दिया गया जिससे वो गिरकर घायल हो गई। उन्हें अस्पताल भेजा गया, इस पूरे मामले में अतिक्रमण आरोपी मीना राय के नाम से किया गया था। उनके बेटे शुभम राय ने तहसीलदार पर पैसे के लेनदेन का आरोप लगाया और किसी भी तरह का नोटिस नहीं मिलने की बात कही।
ये खबर भी पढ़िए..
लोगों को मिल चुका है मुआवजा
इस मामले में तहसीलदार सरोज अग्निवंशी ने कहा कि हाइवे के लिए ये स्थान आवंटित किया गया है, उन्हें मुआवजा वितरित हो चुका है। उन्होंने ये भी बताया कि तीनों अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी करने के साथ बेदखली के आदेश भी जारी किए गए थे लेकिन 8 दिन बाद भी उन लोगों ने अपना अतिक्रमण नहीं हटाया जिसके चलते बलपूर्वक उन्हें हटाया जा रहा है एक भवन को तोड़ दिया गया है जबकि दूसरे भवन के तोड़ने की कार्रवाई के दौरान राय परिवार द्वारा विवाद किया गया। उन्होंने बताया कि आज की कार्रवाई को रोक दिया गया है, कल से अतिक्रमण के खिलाफ फिर से कार्रवाई की जाएगी।