ग्वालियर में फिर नंगे पैर दिखे ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, शिलान्यास के बाद सड़कें देखीं; गुना में चप्पल पहनने की वजह बताई

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
ग्वालियर में फिर नंगे पैर दिखे ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, शिलान्यास के बाद सड़कें देखीं; गुना में चप्पल पहनने की वजह बताई

देव श्रीमाली, GWALIOR. गुना में चप्पलों के साथ नेताओं के साथ बैठकर बातें करने का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर ढंग से ट्रोल होने के बाद प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर आज ग्वालियर में फिर नंगे पांव सड़कों पर घूमते दिखे। भूमिपूजन के बाद उन्होंने सड़कें देखीं। मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने गुना में चप्पल पहनने की वजह बताई। उन्होंने कहा कि वे शौचालय गए थे इसलिए चप्पल पहनी थी। सड़कों पर चप्पल न पहनने का उनका प्रण आज भी कायम है।





दो जगह किया भूमिपूजन





मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अपने ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में 2 जगहों पर भूमिपूजन किया। ऊर्जा मंत्री ने हंसराज हॉस्पिटल के सामने नशा मुक्ति केंद्र विनय नगर में 8 लाख 64 हजार की लागत से सीवर लाइन का भूमिपूजन किया। इस मौके पर कोटेश्वर मंडल अध्यक्ष प्रयाग तोमर और पार्षद मंजू दिग्विजय राजपूत मौजूद रहे। इसके अलावा उन्होंने वार्ड-36 में गेंडे वाली सड़क कबीर आश्रम के पास सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया जो 4 लाख 61 हजार रुपए की लागत से बनाया जाएगा।





सड़कों का निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री तोमर





मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर तोमर ने वार्ड-3 की गलियों का निरीक्षण किया और सड़क निर्माण और कई अहम मुद्दों पर नगर निगम अधिकारियों को निर्देश दिए।





सड़कों की बदहाली देखकर छोड़े जूते-चप्पल





ग्वालियर में सालों से सड़कों की हालत बहुत खराब है। स्वीकृत होने और बार-बार कहने के बावजूद जब इनको ठीक करने के काम को गति नहीं मिली और सड़कों को लेकर लोगों का गुस्सा बढ़ने लगा तो पिछले हफ्ते तोमर ने ये कहते हुए जूते-चप्पल पहनना छोड़ दिया था कि जब तक सड़कें नहीं बन जाएंगी तब तक वे नंगे पांव ही चलेंगे।





ऊर्जा मंत्री का गुना का वीडियो हुआ वायरल





ये खबर भी पढ़ें... मध्य प्रदेश के मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर चप्पल में बैठे दिखे, प्रण लिया है- जब तक सड़कें नहीं बनेंगी, चप्पल-जूते नहीं पहनूंगा





ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर गुना के प्रभारी मंत्री हैं। वे दो दिन पहले वहां गए तो उनका एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वे सर्किट हाउस में बैठकर नेताओ से बातचीत कर रहे हैं और दोनों पैरों में चप्पल पहने हैं। इस फोटो के जरिए उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया और कांग्रेस ने भी जमकर निशाना साधा। हालांकि तोमर के पीआरओ ने तब सफाई देते हुए कहा कि मंत्री जी चप्पल नहीं पहने हुए हैं बल्कि उनका पैर चप्पल पर पड़ गया है और उसी समय किसी ने फोटो खींचकर वायरल कर दिया।



Gwalior News ग्वालियर की खबरें Energy Minister Pradyuman Singh Tomar in gwalior Pradyuman Singh Tomar seen barefoot gwalior Pradyuman was seen wearing slippers viral video ग्वालियर में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ग्वालियर में प्रद्युम्न सिंह तोमर फिर नंगे पैर दिखे वायरल वीडियो में चप्पल पहने दिखाई दिए थे प्रद्युम्न सिंह