ग्वालियर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक ऊर्जा मंत्री तोमर भी हुए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट करके दी जानकारी

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
ग्वालियर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक ऊर्जा मंत्री तोमर भी हुए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट करके दी जानकारी

देव श्रीमाली, GWALIOR. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बाद अब उनके एक समर्थक और प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए। इस बात की जानकारी उन्होंने स्वयं ही ट्वीट करके दी है।





ट्वीट कर दी जानकारी







— Pradhuman Singh Tomar (@PradhumanGwl) April 28, 2023





प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अपने बीमार होने की जानकारी खुद ट्वीट करके दी। उन्होंने लिखा है- कुछ दिनों से अस्वस्थ महसूस कर रहा था। जांच के दौरान पता चला कि कोरोना पॉजिटिव हूं। आप सभी से आग्रह करता हूं जो भी मेरे संपर्क में आए हैं अपनी जांच अवश्य करवाए और स्वास्थ्य का ध्यान रखें। क्षमा प्रार्थी हूं कि अस्वस्थ्य होने के कारण आपकी सेवा में उपस्थित नहीं हो पा रहा हूं।





पिछले पखवाड़े में सिंधिया हुए थे कोरोना संक्रमित







— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) April 17, 2023





केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पिछले पखवाड़े कोरोना से संक्रमित हो गए थे। ये तीसरा मौका है जब सिंधिया कोरोना से संक्रमित हुए हैं। उन्होंने भी इसकी जानकारी ट्वीट करके ही दी थी। इससे कुछ दिन पहले ही उन्होंने ग्वालियर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर और अन्य मंत्रियों के साथ अंबेडकर महाकुंभ के ग्वालियर में आयोजित कार्यक्रम में मंच साझा किया था।





ये खबर भी पढ़िए..





रतलाम में मानहानि मामले पर दिग्विजय सिंह बोले- मैं जो कहता हूं प्रमाण के साथ कहता हूं, मैंने अपना दिया हुआ बयान कभी वापस नहीं लिया





ग्वालियर में तेजी से पैर पसार रहा कोरोना





ग्वालियर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। 1 से 16 अप्रैल तक केवल 37 कोरोना संक्रमित निकले थे जबकि 17 से 27 अप्रैल तक कोरोना के 84 मरीज मिल चुके हैं। गुरुवार को कोरोना के 5 मरीज मिले हैं। इनमें 3 नर्सिंग छात्राएं हैं। जिले में अब एक्टिव केस की संख्या 33 हो गई है। जिले में अब तक कोरोना संक्रमित की संख्या 67 हजार 871 पहुंच गई है।



Energy Minister Pradyuman Singh Tomar Corona positive Pradyuman Singh Tomar tweeted Jyotiraditya Scindia also corona infected Corona cases increasing in Madhya Pradesh ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर कोरोना पॉजिटिव प्रद्युम्न सिंह तोमर ने किया ट्वीट ज्योतिरादित्य सिंधिया भी कोरोना संक्रमित मध्यप्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के केस