देव श्रीमाली, GWALIOR. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बाद अब उनके एक समर्थक और प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए। इस बात की जानकारी उन्होंने स्वयं ही ट्वीट करके दी है।
ट्वीट कर दी जानकारी
कुछ दिनों से अस्वस्थ महसूस कर रहा था, जांच के उपरांत पता चला कोरोना पॉजिटिव हूँ। आप सभी से भी आग्रह करता हूँ जो भी मेरे संपर्क में आए हो अपनी जांच अवश्य कराए और स्वास्थ्य का ध्यान रखे।
क्षमाप्रार्थी हूँ कि-अस्वस्थ होने के कारण आपके बीच-आपकी सेवा में उपस्थित नही हो पा रहा हूँ|
— Pradhuman Singh Tomar (@PradhumanGwl) April 28, 2023
प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अपने बीमार होने की जानकारी खुद ट्वीट करके दी। उन्होंने लिखा है- कुछ दिनों से अस्वस्थ महसूस कर रहा था। जांच के दौरान पता चला कि कोरोना पॉजिटिव हूं। आप सभी से आग्रह करता हूं जो भी मेरे संपर्क में आए हैं अपनी जांच अवश्य करवाए और स्वास्थ्य का ध्यान रखें। क्षमा प्रार्थी हूं कि अस्वस्थ्य होने के कारण आपकी सेवा में उपस्थित नहीं हो पा रहा हूं।
पिछले पखवाड़े में सिंधिया हुए थे कोरोना संक्रमित
डॉक्टरों के परामर्श पर कराई गई कोविड-19 कि जाँच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आप सभी से मेरा अनुरोध है कि पिछले कुछ दिनों में जो भी मेरे सम्पर्क में आएं हैं, वो सभी सावधानी बरतें या निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी जाँच करवायें।
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) April 17, 2023
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पिछले पखवाड़े कोरोना से संक्रमित हो गए थे। ये तीसरा मौका है जब सिंधिया कोरोना से संक्रमित हुए हैं। उन्होंने भी इसकी जानकारी ट्वीट करके ही दी थी। इससे कुछ दिन पहले ही उन्होंने ग्वालियर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर और अन्य मंत्रियों के साथ अंबेडकर महाकुंभ के ग्वालियर में आयोजित कार्यक्रम में मंच साझा किया था।
ये खबर भी पढ़िए..
ग्वालियर में तेजी से पैर पसार रहा कोरोना
ग्वालियर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। 1 से 16 अप्रैल तक केवल 37 कोरोना संक्रमित निकले थे जबकि 17 से 27 अप्रैल तक कोरोना के 84 मरीज मिल चुके हैं। गुरुवार को कोरोना के 5 मरीज मिले हैं। इनमें 3 नर्सिंग छात्राएं हैं। जिले में अब एक्टिव केस की संख्या 33 हो गई है। जिले में अब तक कोरोना संक्रमित की संख्या 67 हजार 871 पहुंच गई है।