देव श्रीमाली, GWALIOR. सागर जिले में विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने बिल वसूली के लिए एक महिला के घर का सामान उठा लिया था। इस मामले में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कड़ा एक्शन लिया था। उन्होंने चार कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए हैं।
क्या हुआ था घटनाक्रम
इस समय वित्तीय वर्ष समाप्त होने के कारण प्रदेश में सभी विभागों ने राजस्व वसूली टारगेट पूरा करने के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है। उपभोक्ताओं पर दबाव बनाने के लिए तरह-तरह से हथकंडे अपना रहे हैं। ऐसा ही एक घटनाक्रम सागर जिले में हुआ था, जिनमें बिजली का बिल न चुका पाने के चलते एक गरीब महिला के घर से बिजली कर्मचारी घरेलू सामान भर ले गए थे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
ये खबर भी पढ़ें...
मंत्री ने भी की घटना की निंदा
वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने सरकार की जमकर आलोचना हुई। इसके बाद ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने भी इसको गंभीरता से लिया। उन्होंने कहा कि यह घटना निंदनीय है। घटना मेरे संज्ञान में आते ही दोषियों के खिलाफ कार्यवाही कर विद्युत विभाग के 4 कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही विभाग संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों को भी नोटिस दिया गया है।
मंत्री बोले- समझाइश देकर करें वसूली
मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि बिजली की बकाया राशि की वसूली शिविर लगाकर और समझाइश देकर करें। उन्होंने कहा है कि बिजली उपभोक्ताओं के साथ यथा संभव शालीनता के साथ पेश आएं। विद्युत बिलों में सुधार की कार्यवाही भी जल्द से जल्द की जाए। उन्होंने गत दिवस सागर जिले की देवरी में बिजली बिल वसूली के दौरान हुई घटना पर भी नाराजगी व्यक्त की है। इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होना चाहिए ।
यह है मामला
सागर जिले के देवरी कलां में बिजली विभाग के कर्मचारियों ने मर्यादाएं तार-तार कर दी थी। एक बिजली बिल के बकायादार के सूने घर में अचानक पहुंचकर उसका घरेलू सामान ही ट्रक में लाद लिया था। इस दौरान घर की मुखिया बुजुर्ग महिला नहा रही थी। मजबूरन उसे अर्धनग्न हालत में ही बिजली कर्मचारियों से अपना सामान छुड़ाना पड़ा। घटना शनिवार, 25 मार्च की है। जिसका वीडियो वायरल होने के बाद जिम्मेदारों की नींद खुली और पूर्व विधायक हर्ष यादव ने इस घटना की निंदा की।