ग्वालियर में ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन तोमर का नया बयान- चाहो तो जूते मार लो, भविष्य की पीढ़ी के लाभ के लिए काम करता रहूंगा

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
ग्वालियर में ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन तोमर का नया बयान- चाहो तो जूते मार लो, भविष्य की पीढ़ी के लाभ के लिए काम करता रहूंगा

देव श्रीमाली, GWALIOR. कभी सड़कों को लेकर जूते-चप्पल छोड़ने तो कभी नालों में कूदकर खुद सफाई करने के कारण मीडिया में सुर्खियों में रहने वाले ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर 14 नवंबर को फिर एक नए अंदाज में नजर आए। उनके विधानसभा क्षेत्र (ग्वालियर) में सड़क चौड़ीकरण के लिए शुरू किए गए अतिक्रमण विरोधी अभियान में बेरोजगार और बेघरहुए लोगों के बीच वे आज पहुंचे तो नाराज लोगों ने उन्हें खूब खरी खोटी सुनाई लेकिन वे बोले आपको मुझे जूते मारना हो तो खूब मारो।



तोमर धरना दे रहे लोगों के बीच पहुंचे और बोले- जो बोलना है, बोलिए



इस बीच ऊर्जा मंत्री तोमर अचानक धरना देने वालों के बीच पहुंच गए तो लोगों ने उनके खिलाफ नारे लगाकर जमकर गुस्सा निकाला। लेकिन तोमर चबूतरे पर चढ़ गए और बोले आप विरोध करो । चाहो तो जूते भी मारो लेकिन में काम वही करूंगा जिससे भविष्य की पीढ़ी को लाभ मिल सके। आप अन्य नेताओं की तरह मुझे भी गिनना चाहते हो तो मुझे कोई तकलीफ नहीं होगी। ये मेरा कोई चुनावी भाषण नहीं है। आपको मुझे गाली देनी है, दीजिए, जो भी कहना है, कहिए।



ऊर्जा मंत्री से जुड़ी ये खबर भी पढ़ सकते हैं






कल से शुरू हुई तोड़फोड़



ग्वालियर नगर निगम अमले द्वारा 13 नवंबर से किला गेट इलाके में सड़क निर्माण में बाधा बन रही दुकानों और मकानों की तुड़ाई का काम शुरू कर दिया गया है। निगम के अमले द्वारा एकाएक की गई इस कार्रवाई से यहां दुकान और मकान संचालकों में हड़कंप मच गया और कार्रवाई के विरोध में दुकान संचालकों द्वारा प्रदर्शन शुरू कर दिया गया। पीड़ित दुकानदारों का कहना है कि निगम द्वारा बिना इत्तिला दिए एक दिन के शार्ट नोटिस पर जबरन तुड़ाई की जा रही है, जो बिल्कुल न्याय संगत नहीं है। किला गेट इलाके में ऐसे व्यापारियों की दुकानें तोड़ी जा रही हैं, जो 50 से ज्यादा साल पुरानी हैं। ऐसे में हम व्यापारियों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो जाएगा और निगम अमला कोई सुनवाई को तैयार नहीं है। इसको लेकर स्थानीय व्यापारी यहां करने पर भी बैठ गए तो वहीं निगम अमले द्वारा स्थानीय व्यापारियों के विरोध को दरकिनार कर पूरे शक्ति बल के साथ यहां तो तुड़ाई का काम किया जा रहा है। 



पीड़ित दुकानदार नितिन गुप्ता का कहना है कि निगम द्वारा शॉर्ट नोटिस पर बिना सूचना दिए दुकानों को तोड़ने की कार्रवाई बिल्कुल भी सही नहीं है। 50 साल से ज्यादा पुरानी दुकानों को निगम ने खाली करने का भी समय नहीं दिया। इसलिए यहां नाराज व्यापारियों द्वारा धरना दिया जा रहा है। एक अन्य प्रभावित योगेश गुप्ता का कहना है कि दुकान 100 साल से थी, निगम अधिकारियों द्वारा दुकानों से सामान निकालने का भी समय नहीं दिया गया। एकतरफा कार्रवाई से व्यापारियों में रोष है। जब तक कार्रवाई नहीं रोकी जाती हम धरना देंगे।



कांग्रेस आंदोलन पर उतरी



नगर निगम द्वारा सडक के आसपास तुड़ाई जारी है। इसके खिलाफ कांग्रेस पीड़ितों के समर्थन में उतर आई है। कांग्रेस नेता सुनील शर्मा को पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया था। पीड़ित धरना दे रहे हैं ।



वीडियो देखें -




MP News एमपी न्यूज MP Minister Pradhuman Singh Tomar Pradhuman Singh Controversial Statement Pradhuman Singh kick off shoes Pradhuman Singh bare feet एमपी मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर प्रद्युमन सिंह विवादास्पद बयान प्रद्युमन सिंह जूते मारो प्रद्युमन सिंह नंगे पैर