ग्वालियरः पंचायत चुनाव के फेर में उलझे सरकारी 'फेरे', सामूहिक विवाह हुए रद्द

author-image
Akash Mishra
एडिट
New Update
ग्वालियरः पंचायत चुनाव के फेर में उलझे सरकारी 'फेरे', सामूहिक विवाह हुए रद्द

देव श्रीमाली, Gwalior. ग्वालियर जिले में त्रिस्तरीय पंचायत नगर पालिका और निकाय चुनाव की घोषणा के चलते सामूहिक विवाह सम्मेलन रद्द हुए हैं। जिसके चलते तैयारियों में जुटे कई परिवारों के सामने परेशानी खड़ी हो गई है। ये परिवार अब समझ नहीं पा रहें हैं कि, अब वे क्या करें। आपको बता दें कि, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 31 मई को डबरा व भितरवार में कई जोड़े परिणय सूत्र में बंधने वाले थे। लेकिन एक दिन पहले पंचायत चुनाव के चलते लगी आचार संहिता से सामूहिक विवाह सम्मेलनों को रद्द कर दिया गया। ऐसे में विवाह की तैयारी तैयारियां कर रहे परिवारों को झटका लगा है। वहीं, वर-वधुओं के यहां वैवाहिक रस्में भी शुरू हो गई है। कार्ड भी रिश्तेदारों के यहां पहुंच गए हैं। अब ऐन मौके पर विवाह कैंसिल हो जाने पर सब परेशान हैं।  



एक दिन पहले आया आदेश



विवाह सम्मेलन की तैयारियों को लेकर सैकड़ों वर वधु के यहां मांगलिक कार्यक्रम चल रहे थे। कार्यक्रम के कार्ड तक रिश्तेदारों के यहां पहुंच गए। मगर, आखिरी समय में विवाह सम्मेलन के रद्द होने से लड़कियों के परिजनों की परेशानी बढ़ा दी है। अब 2 दिन में बेटी के विवाह का इंतजाम कैसे करें। वर-वधू के रजिस्ट्रेशन नगर पालिका और जनपद पंचायत क्षेत्र में किए गए थे। एक समस्या ये भी है कि यदि वे जैसे तैसे विवाह का इंतजाम भी कर लें, तो सरकार द्वारा मिलने वाली राशि से वंचित हो जाएंगे।




 


Gwalior News ग्वालियर न्यूज Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज code of conduct आचार संहिता Panchayat elections पंचायत चुनाव सामूहिक विवाह दूल्हा-दुल्हन Mass Marriage Bride and Groom