KHARGONE. एमपी नगरीय निकाय चुनाव (Urban Body Election) के दूसरे चरण में भी असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी AIMIM ने एक बार फिर सबको चौंका दिया है। खरगोन से एआईएमआईएम की टिकट पर एक हिंदू कैंडिडेट जीता है। खरगोन नगर पालिका (Khargone Municipality) के चुनाव में एआईएमआईएम ने सात उम्मीदवार उतारे थे। उनमें से तीन उम्मीदवार चुनाव जीत गए हैं। खरगोन में इसी साल अप्रैल में सांप्रदायिक दंगा हुआ था। एआईएमआईएम ने पहले चरण में प्रदेश के तीन बड़े शहरों से अपना खाता खोला था। खरगोन से AIMIM के टिकट पर पार्षद बनीं, अरुणा उपाध्याय (Aruna Upadhyay) ने कहा कि वे हिंदू-मुसलमान को नहीं मानती हैं। वहीं, असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अरुणा की जीत ने खरगोन में सेक्युलरिज्म और हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल कायम की है।
खरगोन, म.प्र से @aimim_national के 7 उम्मीदवारों ने नगर पालिका चुनाव में जीत हासिल की।हम पर एतमाद जताने और मजलिस को अपने क़ीमती वोटों से नवाज़ने के लिए खरगोन के अवाम का तहे-दिल से शुक्रिया।खरगोन के अवाम ने नफ़रत की राजनीति को नकारा और हमारे उम्मीदवार अरुणा उपाध्याय को कामयाब किया https://t.co/zKsyG0IPQf
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) July 20, 2022
अरुणा उपाध्याय ने जीत पर ये कहा
अरुणा उपाध्याय ने कहा कि मेरे लिए मुद्दा जनता की सेवा करना रहा है। इसीलिए मैं AIMIM पार्टी में आई हूं। मैं हिंदू और मुसलमान इन सब चीजों को नहीं मानती हूं, क्योंकि सभी इंसान हैं। सब एक होकर रहें, वही अच्छा है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान काफी चुनौतियां मिलीं, जिसको मैं गिनवा नहीं सकती, वहीं दूसरी तरफ मुझे इतना सारा प्यार मिला। इसलिए मैं सभी चुनौतियों को भूल गई हूं। मैं आशा करती हूं कि मुझे आगे भी प्यार मिलता रहेगा। उन्होंने कहा कि अभी ओवैसी से मेरी बात नहीं हुई है लेकिन उनसे जल्द ही बातचीत होगी।12वीं तक पढ़ीं अरुणा के पति श्यामलाल ने ही उन्हें पार्षद का चुनाव लड़ने के लिए प्रेरित किया था। आपको बता दें कि इस चुनाव में अरुणा को 643 वोट मिले हैं, जबकि कुल मतदाता 2915 हैं। वार्ड में 70 प्रतिशत आबादी मुस्लिम है।
मध्यप्रदेश में AIMIM ने कहां-कहां जीत दर्ज की
एमपी में AIMIM लगातार अपना विस्तार कर रही है। प्रदेश के निकाय चुनाव में पहली बार हिस्सा ले रही एआईएमआईएम ने अपनी जीत का न सिर्फ खाता खोला, बल्कि इस जीत में लगातार बढ़ोतरी करते जा रही है। प्रदेश के निकाय चुनाव के पहले चरण में खंडवा नगर निगम से एक उम्मीदवार, बुरहानपुर नगर निगम (Burhanpur) से एक उम्मीदवार और जबलपुर (Jabalpur) से दो उम्मीदवार जीते हैं। वहीं दूसरे चरण के परिणामों में एआईएमआईएम से खरगोन में तीन उम्मीदवार जीते हैं।
संविधान में आस्था रखने वालों की हुई जीत - एआईएमआईएम
एआईएमआईएम ने निमाड़ क्षेत्र (Nimar Region) के खरगोन नगर पालिका से अपने तीन उम्मीदवार जीता लिए हैं। इन तीन उम्मीदवारों में सबसे खास बात यह है कि खरगोन के मुस्लिम बहुल क्षेत्र वार्ड नंबर 2 से एआईएमआईएम ने एक हिन्दू समुदाय की महिला उम्मीदवार अरुणा श्याम उपाध्याय को टिकट देकर मैदान में उतरा था। वो जीत गई हैं। एआईएमआईएम के खरगोन जिला अध्यक्ष सरफराज खान ने बताया कि हमने 7 उम्मीदवार चुनाव में उतारे थे। इनमें से हमारे तीन उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है। वार्ड नंबर दो से अरुणा श्याम उपाध्याय, वार्ड नंबर 15 से शकील खान और वार्ड नंबर 27 से शबनम अदीब को जीत मिली है। उन्होंने कहा कि यह संविधान में आस्था रखने वालों की जीत है।