बड़वानी. 30 सितंबर को बड़वानी (Barwani) में EOW और लोकायुक्त की टीम ने दो रिश्वतखोरो को दबोचा। गुरुवार को अपराध अन्वेषण ब्यूरो इंदौर (EOW Indore) ने कार्रवाई करते हुए NVDA के स्थापना शाखा के बाबू को 15 हजार की रिश्वत (Bribe) लेते हुए ट्रैप किया है। आरोपी ने अपने ऑफिस के ही एक प्यून भंवरसिंह रावल से पेंशन और GPF का पैसा निकालने की एवज में घूस मांगी थी। वहीं, दूसरी कार्रवाई बड़वानी के उप रजिस्ट्री कार्यालय में इंदौर लोकायुक्त पुलिस की टीम (Indore Lokayukta) ने की। लोकायुक्त ने उप पंजीयक मणिशंकर वर्मा को 600 वर्गफीट की जमीन की रजिस्ट्री करने के लिए 1500 रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है।
बाबू ने ऑफिस में 11 साल पिलाया पानी
सनावद स्थित NVDA के मंडल- 1 में प्यून भंवरसिंह रावल प्यून ने बाबू जालिम सिंह बैसारे को ऑफिस में 11 साल तक पानी पिलाया है। भंवरसिंह के रिटायर होने के बाद उनकी पेंशन और GPF की राशि निकालने की एवज में बाबू ने 15 हजार की घूस मांगी थी। प्यून ने इसकी शिकायत EOW में की। जिसके बाद EOW की टीम ने आरोपी को घूस लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया। भंवरसिंह रावल के मुताबिक, पेंशन और GPF के करीब 3 लाख रुपए निकालने के लिए बाबू ने पैसे की डिमांड की थी। साथ ही कुल राशि में 70 हजार रुपए बढ़ाने का झांसा दिया था।
उप रजिस्ट्री कार्यालय में लोकायुक्त का शिकंजा
फरियादी आकाश बिरला की शिकायत पर लोकायुक्त इंदौर (Indore Lokayukta) की टीम ने उप रजिस्ट्री कार्यालय में पदस्थ उप पंजीयक मणिशंकर वर्मा को 1500 रुपए की घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त इंदौर DSP रामकुमार सराफ ने बताया कि फरियादी ने जमुना विला में 600 वर्गफीट के भूखंड की रजिस्ट्री सनावद में कराई है। इसके लिए उप पंजीयक मणिशंकर वर्मा रिश्वत के लिए 1500 रुपए मांग रहे हैं। इसके बाद टीम ने सनावद रजिस्ट्री कार्यालय में कार्रवाई की।