ग्वालियर में नगर निगम की सब इंजीनियर को दफ्तर के बाहर ईओडब्ल्यू ने रिश्वत लेते दबोचा, पार्क संधारण ठेकेदार से ली थी रिश्वत

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
ग्वालियर में नगर निगम की सब इंजीनियर को दफ्तर के बाहर ईओडब्ल्यू ने रिश्वत लेते दबोचा, पार्क संधारण ठेकेदार से ली थी रिश्वत

देव  श्रीमाली, GWALIOR. ग्वालियर की आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो EOW टीम ने नगर निगम के पार्क विभाग की सब इंजीनियर वर्षा मिश्रा को 15 हजार रुपए की  रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों  गिरफ्तार किया कर लिया है।



पार्क संधारण कार्य के लिए मांग रही थी रिश्वत



ईओडब्ल्यू के अनुसार वर्षा ने 5 पार्कों के संधारण को लेकर हुए 1 करोड़ 72 लाख के टेंडर में ठेकेदार से पहले 5 फीसदी की रिश्वत मांगी थी। बाद में 3 फीसदी कमीशन देना तय हुआ था, जिसके बाद शुरुआती बिल की राशि के कमीशन में से 5 हजार रुपए 9 फरवरी, गुरुवार को ले लिए थे जबकि 15 हजार रूपए की रिश्वत 10 फरवरी, शुक्रवार को ले रहीं थीं। इसी बीच नगर निगम मुख्यालय के बाहर से वर्षा को ईओडब्ल्यू की टीम ने पकड़ लिया। 



ये खबर भी पढ़ें...






यह था पूरा मामला



बताया गया कि सब इंजीनियर मिश्रा द्वारा यह राशि ग्वालियर नगर निगम के 5 पार्कों के रखरखाव के लिए पास हुए टेंडर के बिल को पास करने के एवज में ली जा रही थी। सब इंजीनियर ने नगर निगम के पांच पार्कों के रखरखाव का ठेका लेने वाले सुरेश सिंह यादव व अतुल सिंह यादव से उनके जनवरी माह के बिल 6 लाख 70 हजार के बिल पास करने के एवज में कमीशन के हिसाब से 20 हजार रुपए मांगे थे। इसकी शिकायत फरियादी ने एईओडब्ल्यू में की, जिसके चलते टीआई नीतू गुर्जर के नेतृत्व में टीम ने निगम दफ्तर के बाहर ही रिश्वत लेने के तत्काल बाद दबोच लिया और उन्हें लेकर सीधे विवि थाना पहुंची।


ग्वालियर में नगर निगम पार्क संधारण ठेकेदार Municipal Corporation Gwalior MP News ईओडब्ल्यू की कार्रवाई सब इंजीनियर वर्षा मिश्रा park maintenance contractor action EOW sub engineer Varsha Mishra एमपी न्यूज