/sootr/media/post_banners/1b4438c139ddbf95f21752de9cb605907f400a2420c7f164db9db810db9cb508.jpeg)
Jabalpur. जबलपुर में पूर्व बिशप पीसी सिंह के घपलेबाजी के मामले में ईओडब्ल्यू ने शुक्रवार को भोपाल डायोसिस के बिशप मनोज चरण से पूछताछ की। इस दौरान पूर्व बिशप पीसी सिंह द्वारा उसे बतौर गिफ्ट दी हुई लग्जरी कार को भी जब्त कर लिया गया। माना जा रहा है कि मनोज चरण से पूछताछ में ईओडब्ल्यू को कई अहम जानकारियां भी मिली हैं। जिसमें से एक जानकारी का खुलासा हुआ है कि पूर्व बिशप पीसी सिंह ने भोपाल डायोसिस की जमीन को अवैध तरीके से अपने निजी ट्रस्ट के नाम पर करवा लिया था।
जानकारी के अनुसार भोपाल बिशप मनोज चरण ईओडब्ल्यू के नोटिस पर पूछताछ के लिए जबलपुर हाजिर हुए थे। पूछताछ में चरण ने बताया है कि पूर्व बिशप पीसी सिंह यह चाहता था कि भोपाल डायोसिस की नीमच में स्थित बेशकीमती जमीन भी जबलपुर डायोसिस के नाम पर ट्रांसफर हो जाए। इसके लिए उसने काफी हद तक दबाव भी बनाया था लेकिन नियमों के तहत वह ऐसा नहीं कर सका और उसने उक्त भूमि को अपने जरोहा नाम ट्रस्ट के नाम पर ट्रांसफर करवा लिया था।
मनोज चरण ने पूछताछ में यह खुलासा भी किया है कि पूर्व बिशप ने अपनी दबंगई दिखाते हुए भोपाल डायोसिस के एक स्कूल में प्रिंसिपल को भी नियुक्त कर दिया था। फिलहाल मनोज चरण से पूछताछ के बाद ईओडब्ल्यू अब उसके प्रॉपर्टी मैनेजर को भी तलब करेगी और मामले से संबंधित पूछताछ करेगी।