जबलपुर. 14 सितंबर को राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) की टीम ने सहारा इंडिया (Sahara India) के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की। इस कार्रवाई में EOW की टीम ने कंपनी के जबलपुर (Jabalpur) में रांझी, कटनी (Katni) और गोरखपुर कार्यालय में एक साथ दबिश दी। EOW की टीम, अपने यहां दर्ज तीन FIR के मामले में दस्तावेज खंगालने के लिए पहुंची थी। इसमें सहारा ग्रुप के डायरेक्टर सुब्रत राय समेत अन्य को धोखाधड़ी के मामले में आरोपी बनाया गया है।
25 हजार से ज्यादा निवेशकों का पैसा फंसा
टीम को कंपनी की तीनों ब्रांच में करीब 25 हजार निवेशकों के पैसे फंसे होने की जानकारी मिली है। निवेशकों की यह रकम करीब 250 करोड़ रुपए हैं। कई की परिपक्वता अवधि पूरे हुए 6 महीने से एक साल तक हो चुके, लेकिन बैंक की ओर से भुगतान नहीं किया जा रहा है। निवेशक बैंक पहुंचते हैं, तो उन्हें अपने निवेश के बारे में कोई जानकारी नहीं देता।
बैंकों से दस्तावेज जब्त किए
EOW एसपी देवेंद्र सिंह राजपूत के मुताबिक, 'तीनों ही ब्रांच में ऐसे निवेशकों के दस्तावेजों की जांच की गई। जिसकी मैच्योरिटी हो चुकी है। बावजूद बैंक की ओर से भुगतान नहीं किया जा रहा है। टीम ने तीनों ही बैंकों से कुछ दस्तावेज जब्त किए हैं। वहीं कुछ दस्तावेज मुख्यालय भेजने की बात सामने आने के बाद नोटिस देकर कार्यालय बुलाया है।' EOW अधिकारियों के मुताबिक जबलपुर में पहली बार सहारा ग्रुप के चैयरमेन सुब्रत राय (Subrata Roy) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।