उज्जैन. 13 सितंबर को आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) की उज्जैन (Ujjain) टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने यहां स्वास्थ्य विभाग के एक ब्लॉक असिस्टेंट अकाउंट मैनेजर को 16 हजार की घूस (Bribe) लेते हुए रंगे हाथों दबोचा है। आरोपी ने एक महिला डॉक्टर को मिलने वाली इंसेंटिव की राशि निकालने की एवज में रिश्वत की मांग की थी। जिसके बाद डॉक्टर रीमा जायसवाल ने आरोपी के खिलाफ उज्जैन EOW कार्यालय में शिकायत की थी।
इंसेंटिव के कमीशन के बदले पैसों की डिमांड
EOW उज्जैन DSP केथवास ने बताया कि टीम ने तराना सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के कार्यालय में पदस्थ एक असिस्टेंट अकाउंट मैनेजर दीपक राठौर को दबोचा है। आरोपी दीपक पर विभिन्न योजनाओं का पैसा रिलीज करने की जिम्मेदारी थी।
फरियादी रीमा जैन को अपने 7 महीने के काम के लिए 70 हजार रुपए का इंसेंटिव मिलना था। आरोपी ने इस पैसे को रिलीज करने की एवज में 16 हजार की डिमांड की थी। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ ट्रैपिंग की कार्रवाई की गई।