EOW की कार्रवाई: अकाउंटेंट 16 हजार की घूस लेते ट्रैप, महिला डॉक्टर से मांगी थी कमीशन

author-image
एडिट
New Update
EOW की कार्रवाई: अकाउंटेंट 16 हजार की घूस लेते ट्रैप, महिला डॉक्टर से मांगी थी कमीशन

उज्जैन. 13 सितंबर को आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) की उज्जैन (Ujjain) टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने यहां स्वास्थ्य विभाग के एक ब्लॉक असिस्टेंट अकाउंट मैनेजर को 16 हजार की घूस (Bribe) लेते हुए रंगे हाथों दबोचा है। आरोपी ने एक महिला डॉक्टर को मिलने वाली इंसेंटिव की राशि निकालने की एवज में रिश्वत की मांग की थी। जिसके बाद डॉक्टर रीमा जायसवाल ने आरोपी के खिलाफ उज्जैन EOW कार्यालय में शिकायत की थी।

इंसेंटिव के कमीशन के बदले पैसों की डिमांड

EOW उज्जैन DSP केथवास ने बताया कि टीम ने तराना सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के कार्यालय में पदस्थ एक असिस्टेंट अकाउंट मैनेजर दीपक राठौर को दबोचा है। आरोपी दीपक पर विभिन्न योजनाओं का पैसा रिलीज करने की जिम्मेदारी थी। 

फरियादी रीमा जैन को अपने 7 महीने के काम के लिए 70 हजार रुपए का इंसेंटिव मिलना था। आरोपी ने इस पैसे को रिलीज करने की एवज में 16 हजार की डिमांड की थी। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ ट्रैपिंग की कार्रवाई की गई।

रिश्वत की डिमांड उज्जैन में कार्रवाई भ्रष्टाचार कार्रवाई eow team action लोकायुक्त लोकायुक्त का एक्शन ujjain eow घूसखोर अफसर The Sootr
Advertisment