नितिन जैन ,UJJAIN
उज्जैन शहर में इन दिनों गुलेल चोर गिरोह का आतंक पसरा हुआ है। यह चोर गिरोह न सिर्फ शहर में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा है बल्कि घटना के वक्त गुलेल का इस्तेमाल कर घर और गली के कुत्तों को निशाना बनाते हुए उन्हें खुद से दूर रखने की कोशिश करने में हमलावर भी हो जाता है। ऐसी ही एक चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई जिसमें गुलेल गिरोह का कारनामा साफ नजर आ रहा है।
गुलेल का क्या करते हे इस्तेमाल
हाल ही में उज्जैन के मक्सी रोड पर गुलेल गिरोह ने मक्सी रोड स्थित कैलाश एंपायर में एक साथ कई सूने मकानों को निशाना बनाया और जिस वक्त यह घटना को अंजाम दे रहे थे खुद सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि चोर कैसे पहले रेकी करते हैं और रेकी करने के बाद सड़क पर भौंकने वाले कुत्तों को भगाने के लिए उन पर गुलेल से हमला कर देते हैं। इस पूरे घटनाक्रम को सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में साफ देखा जा सकता है।
कहाँ कहाँ क्या क्या चुराया
कैलाश एंपायर में रहने वाली शिक्षक भगवान सिंह के घर से डेढ़ तोला सोना मंगलसूत्र ,500 ग्राम चांदी ,झुमकी अन्य कीमती सामान और 15000 नगद ले गए हैं. इसी कॉलोनी में रहने वाले शंकर उपाध्याय के घर से गुलेल चोर गिरोह ने 11 ग्राम की झुमकी 12 ग्राम का मंगलसूत्र 250 ग्राम चांदी 40000 का लैपटॉप और पवन पाटीदार के घर से नकदी महावीर साहू के घर से अन्य सामान चोरी किया है । . पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गुलेल चोर गिरोह की तलाश शुरू कर दि हैं।