जबलपुर में रोज सुबह निगम कमिश्नर करते हैं साईकिल राइडिंग, सफाई समेत निगम के अन्य कार्यों का निरीक्षण भी, आलसी निगम कर्मचारी परेशान

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जबलपुर में रोज सुबह निगम कमिश्नर करते हैं साईकिल राइडिंग, सफाई समेत निगम के अन्य कार्यों का निरीक्षण भी, आलसी निगम कर्मचारी परेशान

Jabalpur. जबलपुर के नवागत नगर निगम के कमिश्नर अपनी आमद दर्ज कराने के कुछ दिन बीतते ही कड़क अंदाज में नजर आने लगे हैं। उनकी इस कार्यप्रणाली से निगम के आलसी और लापरवाह कर्मचारी खासे परेशान हैं। दरअसल निगम कमिश्नर वानखेड़े तड़के सुबह से ही साईकिल की सवारी करने लगते हैं, वे शहर में किसी भी दिशा की ओर निकल पड़ते हैं। इस दौरान वर्जिश के साथ-साथ वे शहर की साफ-सफाई व्यवस्था, निर्माण कार्यों और अन्य कार्यों का निरीक्षण भी करते हैं। जहां कहीं गफलत नजर आती है उस जोन के अधिकारी की तत्काल क्लास लगा दी जाती है। 





निर्माणाधीन पार्क में पहुंच गए





पिछले दिनों निगम कमिश्नर मदन महल वार्ड के बदनपुर में निर्माणाधीन पार्क का निरीक्षण करने जा पहुंचे। उनके साथ उद्यान विभाग के एग्जिक्यूटिव इंजीनियर नवीन लोनारे भी मौजूद रहे। निगम कमिश्नर अपनी साइकिल से बदनपुर पहुंचे और निर्माण कार्य की सुस्त रफ्तार से नाराज हुए और 3 माह के अंदर काम पूरा कराने की हिदायत दे डाली। 







  • यह भी पढ़ें 



  • गुजरातियों को कहा था ठग, बिहार के डिप्टी CM पर FIR की मांग, सर्व गुजराती समाज ने धमतरी में की शिकायत






  • पिछले निगमायुक्तों ने भी की थी पहल





    वानखेड़े से पूर्ववर्ती निगम कमिश्नरों ने भी साईकिल के जरिए अनेक क्षेत्रों का निरीक्षण किया था। जिसके बाद से तड़के सुबह निगम कार्यप्रणाली को चुस्त-दुरुस्त करने की यह कवायद चलती चली आ रही है। स्वच्छता के मामले में जबलपुर की रैंकिंग में भी साल दर साल सुधार होता रहा है। हालांकि नंबर वन का सपना अभी भी दूर की कौड़ी है। 





    आवारा सुअरों पर नहीं दे रहे ध्यान





    लोगों का कहना है कि पहले के निगम कमिश्नर भी इसी तरह साईकिल पर नगर भ्रमण करते रहे लेकिन ताज्जुब इस बात का है कि किसी को भी शहर के अनेक इलाकों में घूमते आवारा सुअर कभी दिखाई नहीं दिए। यही कारण है कि शहर अब भी सुअरों और आवारा मवेशियों की समस्या से जूझ रहा है। लोग यह भी कहते नजर आए कि जब तक इन सुअरों का इलाज नगर निगम नहीं कर लेता, स्वच्छता में नंबर वन आना दूर की कौड़ी ही है। 



    Jabalpur News जबलपुर न्यूज़ Municipal Corporation Jabalpur inspects with bicycle lazy corporation employees upset नगर निगम जबलपुर साईकिल से करते है निरीक्षण आलसी निगम कर्मचारी परेशान