Jabalpur. प्रदेश के विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही माह शेष रह गए हैं, ऐसे में प्रशासन चुनाव की तैयारियों में जुट गया है। संभाग में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर सभी जिलों में ईवीएम की चैकिंग की जा रही है। इसी तारतम्य में अनेक ईवीएम में खराबी भी पाई जा रही है। कहीं वीवीपैड में भी खराबी पकड़ में आई है। जिसके बाद समस्त ईवीएम को जबलपुर लाया गया है। सभी खराब मशीनों को मेंटेनेंस के लिए भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड कंपनी के बंगलुरु हेडक्वार्टर भेजा जाएगा।
पिछले महीने से शुरू हो चुकी है जांच
बता दें कि पिछले माह से ही प्रत्येक जिले में ईवीएम को स्ट्रॉन्ग रूम से निकालकर उनकी चैकिंग का कार्य शुरू हो चुका था। इस दौरान जिन ईवीएम या वीवीपैड में गड़बड़ी पाई गई उन्हें जबलपुर में इकट्ठा किया गया है। यहां से ये सभी ईवीएम मेंटेनेंस के लिए भेजी जानी हैं। जिला सूचना विज्ञान अधिकारी आशीष शुक्ला ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले को भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड बेंगलुरु से एम-3 मॉडल की इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की 3 हजार 9 सौ बैलेट यूनिट और 3 हजार 4 सौ कंट्रोल यूनिट प्राप्त हुई हैं। इन मशीनों को नयागांव रामपुर स्थित ईवीएम वेयरहाउस में रखा गया है।
- यह भी पढ़ें
मॉक पोल कर की गई चैकिंग
ईवीएम मशीनें ठीक ढंग से काम कर रही हैं या नहीं, इसका पता लगाने अधिकारियों की टीम ने हर ईवीएम मशीन के जरिए मॉक पोल कराया। यूजर एक्सेपटेंस टेस्ट या प्री फर्स्ट लेवल चैकिंग के दौरान प्रत्येक कंट्रोल यूनिट और बैलेट यूनिट को आपस में जोड़ा गया और मॉक पोल कराया गया। इसके लिए कंट्रोल यूनिट पर डमी बैलेट पेपर लगाया गया और बैलेट यूनिट की प्रत्येक बटन से कुछ मत डाले गए थे।
वीवीपैड में भी मिली खराबी
मॉक पोल में जहां कुछ ईवीएम के जरिए मॉक पोल के नतीजे सही नहीं मिले। दोबारा प्रक्रिया दोहराने पर भी सही रिजल्ट न मिलने के बाद ऐसी ईवीएम को सुधरवाने टीम ने जिला निर्वाचन अधिकारी को सूचना प्रेषित की है। वहीं कई वीवीपैड यूनिट ने भी सही पर्ची प्रिंट नहीं की। ऐसे वीवीपैड को भी मेंटेनेंस के लिए भेजा जाना है।