New Update
/sootr/media/post_banners/1ccfec5c54278c00b7476d662b50ba50a9f655e334544f2be8eb90732113e5a6.png)
मध्यप्रदेश के एक्स डीजीपी मदन लाल जैन का निधन हो गया। उनकी उम्र 93 साल की थी। भोपाल में वैक्सीन लगवाने वाले पहले लोगों में उनका नाम शामिल है, वह कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लगवा चुके थे। जैन भोपाल के अरेरा कॉलोनी में रहते थे।
1986 में हुए थे रिटायर
Advertisment
एक्स डीजीपी एमएल जैन 1986 में रिटायर हो गए थे। सर्विसेस में आने से पहले उन्होंने एमएससी की थी। जब वह इस फील्ड में थे तब उन्होंने टेनिस खेलना शुरू किया था तब ही से उन्हें इस खेल का शौक हो गया। रिटायरमेंट के बाद वह इस खेल को बहुत याद करते हैं।
लिखी 'Cop to VC'
जैन ने 2020 में ही Cop to VC किताब लिखी, जिसमें उन्होंने अपने लाइफ के एक्सपीरियंस के बारे में लिखा है। इस बुक के दो पार्टस हैं पहले पार्ट में उनकी यंग लाइफ के एक्सपीरियंस हैं जिसमें आजादी के पहले की उनकी कहानी है और दूसरे पार्ट में आजादी के बाद का मंजर है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us