MP के पूर्व DGP नहीं रहे: 93 की उम्र में एमएल जैन का निधन, Cop to VC बुक लिखी थी

author-image
एडिट
New Update
MP के पूर्व DGP नहीं रहे: 93 की उम्र में एमएल जैन का निधन, Cop to VC बुक लिखी थी

मध्यप्रदेश के एक्स डीजीपी मदन लाल जैन का निधन हो गया। उनकी उम्र 93 साल की थी। भोपाल में वैक्सीन लगवाने वाले पहले लोगों में उनका नाम शामिल है, वह कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लगवा चुके थे। जैन भोपाल के अरेरा कॉलोनी में रहते थे।

1986 में हुए थे रिटायर

एक्स डीजीपी एमएल जैन 1986 में रिटायर हो गए थे। सर्विसेस में आने से पहले उन्होंने एमएससी की थी। जब वह इस फील्ड में थे तब उन्होंने टेनिस खेलना शुरू किया था तब ही से उन्हें इस खेल का शौक हो गया। रिटायरमेंट के बाद वह इस खेल को बहुत याद करते हैं।

लिखी 'Cop to VC'

जैन ने 2020 में ही Cop to VC किताब लिखी, जिसमें उन्होंने अपने लाइफ के एक्सपीरियंस के बारे में लिखा है। इस बुक के दो पार्टस हैं पहले पार्ट में उनकी यंग लाइफ के एक्सपीरियंस हैं जिसमें आजादी के पहले की उनकी कहानी है और दूसरे पार्ट में आजादी के बाद का मंजर है।

Bhopal द सूत्र The Sootr ex dgp mi jain died at the age of 93 MP के पूर्व DGP नहीं रहे एमएल जैन का निधन मध्यप्रदेश के एक्स डीजीपी Cop to VC बुक लिखी थी भोपाल के अरेरा कॉलोनी