ग्वालियर. शहर की SBI चेतकपुरी ब्रांच के लॉकर से 1 करोड़ रुपए के गहने चोरी (Jewellery worth Rs 1 crore stolen) का मामला सामने आया है। लॉकर में गहने पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता बालेंद्र शुक्ला (former minister Balendra Shukla) की पत्नी के थे। इस संबंध में शुक्ला ने ग्वालियर पुलिस अधीक्षक (Gwalior SP) को आवेदन दिया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। वहीं, पूर्व मंत्री शुक्ला का कहना है मैंने बार-बार शिकायत की है, इसके बावजूद बैंक और पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।
ये है पूरा मामला: शिकायत में शुक्ला की पत्नी ने बताया कि 26 फरवरी 2020 को मैंने आखिरी बार लॉकर को ऑपरेट किया था। तब लॉकर में सब कुछ ठीक था। दोबारा 25 जून 2021 को बैंक का लॉकर खोला। लॉकर में गहने नहीं थे, वह खाली था। उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत हमने बैंक के अधिकारियों से की थी। अधिकारियों ने बताया कि बैंक के लॉकर से सामान गायब होने की जिम्मेदारी मालिक की होती है। इस वजह से पुलिस में शिकायत नहीं की थी।
अखबार की कटिंग देखने के बाद शिकायत: शुक्ला ने बताया कि झारखंड के एक मामले के बारे में हमने अखबार में पढ़ा था। जिसमें बैंक लॉकर से कीमती सामान चुराने और गिरवी रखने के आरोप में बैंक मैनेजर को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद उन्होंने थाने में मामला दर्ज कराने का फैसला लिया है। हालांकि, शिकायत के वाबजूद इस मामले में अभी तक कोई खास कार्रवाई नहीं हुई है। वहीं, बैंक अधिकारियों का तर्क है कि ये लॉकर तभी खोले जा सकते हैं। जब बैंक और ग्राहकों की चाबियां एक ही समय में इस्तेमाल की जाएं।