ग्वालियर में प्रॉपर्टी बंटवारे के विवाद में पूर्व सैनिक ने छोटे भाई को गोलियों से भूना, आरोपी फरार

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
ग्वालियर में प्रॉपर्टी बंटवारे के विवाद में पूर्व सैनिक ने छोटे भाई को गोलियों से भूना, आरोपी फरार

देव श्रीमाली, GWALIOR. ग्वालियर में प्रॉपर्टी के बंटवारे के विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी पूर्व सैनिक है। वारदात के बाद वो मौके से फरार हो गया। दोनों भाइयों के बीच प्रॉपर्टी के बंटवारे को लेकर विवाद हुआ था। ये विवाद इतना बढ़ा कि बड़े भाई ने रिश्ते का ही खून कर दिया।



गांव से मिलने आया था छोटा भाई



घटना आज शाम 4 से 5 बजे के  बीच ग्वालियर के महाराजपुरा थाना इलाके के गंगा विहार कॉलोनी की है। क्षेत्र के सीएसपी रवि भदौरिया ने बताया कि सेना का रिटायर्ड जवान बंटी तोमर मुरैना जिले के तरसमा गांव का रहने वाला है। वो अभी ग्वालियर की  गंगा विहार कॉलोनी में रहता है। आज वहां उससे मिलने के लिए गांव से उसका छोटा भाई श्यामू तोमर आया हुआ था।



प्रॉपर्टी के बंटवारे को लेकर विवाद



सीएसपी भदौरिया के मुताबिक दोनों भाइयों में  सम्पत्ति के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था और श्यामू उसी सिलसिले में बातचीत के लिए आज ग्वालियर में भाई के घर आया था और संपत्ति के दस्तावेज भी लाया था। यही विवाद बढ़ा तो बड़ा भाई अंदर से बन्दूक निकाल लाया और अपने दरवाजे पर ही ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर अपने छोटे भाई की नृशंस हत्या कर दी और मौके से भाग निकला। मृतक की उम्र 35 वर्ष बताई गई है।



ये खबर भी पढ़िए..



कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार का जमानत आवेदन खारिज, पत्नी ने दर्ज कराया है प्रताड़ना का मामला



घटना से इलाके में दहशत का माहौल



घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने जांच शुरू की और युवक के शव को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाया। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।


ग्वालियर में प्रॉपर्टी विवाद आरोपी फरार shot younger brother ex-serviceman killed younger brother Property dispute in Gwalior accused absconding छोटे भाई को गोली मारी पूर्व सैनिक ने की छोटे भाई की हत्या