ग्वालियर पुलिस ने संदिग्ध होने पर पकड़ा तो चोर ने उगल दीं आधा दर्जन चोरी की वारदातें, माल भी बरामद

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
ग्वालियर पुलिस ने संदिग्ध होने पर पकड़ा तो चोर ने उगल दीं आधा दर्जन चोरी की वारदातें, माल भी बरामद

देव श्रीमाली, GWALIOR. ग्वालियर में हो रहीं चोरी की ताबड़तोड़ वारदातों से हलाकान पुलिस को थोड़ी राहत मिली। दो चोर पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। पूछताछ में अब तक आधा दर्जन चोरी की वारदातें स्वीकार कर चुके हैं। कुछ माल भी बरामद हो चुका है।



आधा दर्जन चोरी कबूली



क्राइम ब्रांच  और थाना मुरार पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो शातिर नकबजनों को लगभग दो लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात सहित  गिरफ्तार किया है। पकड़े गए शातिर नकबजनों से थाना मुरार क्षेत्र की 03, थाना गोले का मंदिर की 02 और थाना थाटीपुर क्षेत्र की 01, कुल 06 चोरियों का खुलास हुआ है। पकड़े गए शातिर नकबजनों से पुलिस ने 04 तोला सोने और 600 ग्राम चांदी के जेवरात बरामद किए हैं। 



ऐसे फंसे पुलिस के जाल में 



एएसपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि 17 बीघा गुलाबपुरी में पुलिस टीम द्वारा एक संदिग्ध व्यक्ति पकड़ा गया था । पूछताछ करने पर उसने थाना मुरार क्षेत्र के गुलाबपुरी, त्यागी नगर और गेरूआ बंगला क्षेत्र के तीन घरों में अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस टीम द्वारा इसके एक अन्य साथी को भी दुल्लपुर से हिरासत में ले लिया। पकड़े गए दोनों शातिर नकबजनों से पृथक-पृथक पूछताछ करने पर दोनों के द्वारा थाना मुरार के तीन, थाना गोले का मन्दिर क्षेत्र के दो तथा थाना थाटीपुर क्षेत्र के एक घर से चोरी करना स्वीकार किया। पकड़े गए दोनों शातिर नकबजनों की निशादेही पर चोरी गया माल, जिसमें सोने चांदी के जेवरात बरामद किए गए।


MP News एमपी न्यूज ग्वालियर क्राइम ब्रांच की कार्रवाई Thief incident in Gwalior Gwalior Crime Branch action Murar police station caught 6 thefts ग्वालियर में चोर की वारदात मुरार थाना पुलिस 6 चोरी पकड़ी