देव श्रीमाली, GWALIOR. ग्वालियर में हो रहीं चोरी की ताबड़तोड़ वारदातों से हलाकान पुलिस को थोड़ी राहत मिली। दो चोर पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। पूछताछ में अब तक आधा दर्जन चोरी की वारदातें स्वीकार कर चुके हैं। कुछ माल भी बरामद हो चुका है।
आधा दर्जन चोरी कबूली
क्राइम ब्रांच और थाना मुरार पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो शातिर नकबजनों को लगभग दो लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात सहित गिरफ्तार किया है। पकड़े गए शातिर नकबजनों से थाना मुरार क्षेत्र की 03, थाना गोले का मंदिर की 02 और थाना थाटीपुर क्षेत्र की 01, कुल 06 चोरियों का खुलास हुआ है। पकड़े गए शातिर नकबजनों से पुलिस ने 04 तोला सोने और 600 ग्राम चांदी के जेवरात बरामद किए हैं।
ऐसे फंसे पुलिस के जाल में
एएसपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि 17 बीघा गुलाबपुरी में पुलिस टीम द्वारा एक संदिग्ध व्यक्ति पकड़ा गया था । पूछताछ करने पर उसने थाना मुरार क्षेत्र के गुलाबपुरी, त्यागी नगर और गेरूआ बंगला क्षेत्र के तीन घरों में अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस टीम द्वारा इसके एक अन्य साथी को भी दुल्लपुर से हिरासत में ले लिया। पकड़े गए दोनों शातिर नकबजनों से पृथक-पृथक पूछताछ करने पर दोनों के द्वारा थाना मुरार के तीन, थाना गोले का मन्दिर क्षेत्र के दो तथा थाना थाटीपुर क्षेत्र के एक घर से चोरी करना स्वीकार किया। पकड़े गए दोनों शातिर नकबजनों की निशादेही पर चोरी गया माल, जिसमें सोने चांदी के जेवरात बरामद किए गए।