Jabalpur. त्यौहारी सीजन में ट्रेन से लेकर बसें सब फुल चल रही हैं। ट्रेनों में एसी कोच में 100 से ज्यादा वेटिंग है तो वहीं जबलपुर से प्रदेश के अन्य शहरों को जोड़ने वाली बसों में अभी से दिवाली और छठ पूजा के बाद वापस अपने काम पर लौटने के लिए टिकट बुक हो गई है। इधर रेलवे ने कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए हैं तो कई स्पेशल ट्रेनें भी चलाई हैं, लेकिन भारी भीड़ के चलते रेलवे का यह प्रयास भी पूरी तरह से राहत नहीं दे पा रहा है।
इस सीजन में जबलपुर से पुणे, मुंबई के अलावा कम दूरी के सफर जैसे रायपुर, बिलासपुर, नागपुर और हावड़ा जाने वाली ट्रेनों में ज्यादा भीड़ होती है। इस दौरान इस रूट पर रेलवे ने स्पेशल ट्रेन नहीं चलाई। ऐसे में जबलपुर रेल मंडल ने ऐसी ट्रेनों में सीट और आरक्षण पर समीक्षा की है। वहीं रेलवे जबलपुर से पटना, इलाहाबाद के साथ रायपुर और भोपाल जाने के लिए स्पेशल ट्रेनें चला सकता है। सबसे ज्यादा परेशानी यूपी-बिहार जाने और वहां से लौटने के दौरान आती है। जानकारी के मुताबिक रेलवे इस बार त्यौहार सीजन में बड़ी संख्या में स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है।
80 ट्रेनें गुजरती हैं
जबलपुर रेलवे स्टेशन से हर दिन लगभग 70 से 80 ट्रेनें गुजरती हैं। इसमें अकेले जबलपुर से ही 20 से ज्यादा ट्रेनें रवाना होती हैं। इधर आम दिनों में मुख्य रेलवे स्टेशन से ट्रेन में लगभग 10 से 15 हजार यात्री नियमित चढ़ते और उतरते हैं। त्यौहार सीजन में यात्रियों को संख्या 20 से 30 हजार हो जाती है। इन दिनों भी स्टेशन पर भीड़ बढ़ने लगी है।
तत्काल से राहत नहीं
ट्रेनों में कंफर्म टिकट देने के लिए रेलवे ने तत्काल टिकट की सुविधा दी है, लेकिन इन दिनों स्टेशन के टिकट काउंटर पर यात्रियों से ज्यादा दलाल सक्रिय हैं। जबलपुर स्टेशन के मुख्य आरक्षण केंद्र से लेकर मदन महल पर भी दलाल सक्रिय हैं।