इंदौर में क्राइम ब्रांच का नकली डीएसपी गिरफ्तार, होटल मालिक को ढाई करोड़ की ब्लैकमेलिंग से बचाने के नाम पर की 30 लाख की धोखाधड़ी

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
इंदौर में क्राइम ब्रांच का नकली डीएसपी गिरफ्तार, होटल मालिक को ढाई करोड़ की ब्लैकमेलिंग से बचाने के नाम पर की 30 लाख की धोखाधड़ी

संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर में क्राइम ब्रांच का नकली डीएसपी पुलिस के हत्थे चढ़ा है, साथ ही उसके पास से पुलिस की नकली वर्दी और 12 लाख रुपए भी नकद जब्त किए गए हैं। यह राशि उसने एक होटल मालिक से ठगे थे और यह राशि भी होटल मालिक को ढाई करोड़ की ब्लैकमेलिंग से बचाने के नाम पर ऐंठी थी। क्राइम ब्रांच ने केस दर्ज कर जांच की तो मामले का खुलासा हुआ और अब उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी आरपीएफ में रहा है और सेवा से बर्खास्त भी हो चुका है।



यह है मामला



एक होटल के मालिक ने पुलिस को बताया था कि  तीन मई की शाम को उसे वाट्सएप नंबर पर चार अश्लील वीडियो भेजे गए थे, जो एडिट कर बनाए गए थे। आरोपी ने ढाई करोड़ रुपए की मांग की। यह वीडियो मोबाइल नंबर 7582976051 से भेजे गए थे। रुपए नहीं देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी गई। यह बात मैंने परिचित कमल मेहरा को बताई, तो उसने कहा कि मेरे क्राइम ब्रांच में परिचित डीएसपी हैं, वह मदद कर देंगे। उन्होंने किसी अशोक तिवारी डीएसपी से मिलाया और यह मामला निपटाने के एवज में 30 लाख रुपए लिए। बाद में पता चला कि अशोक तिवारी नाम का कोई पुलिस अधिकारी नहीं है और 7582976051 मोबाइल नंबर धारक और कमल मेहरा, अशोक तिवारी द्वारा मिलकर मुझे बदनामी का भय दिखाकर ब्लैकमेल कर, मौत का भय दिखाकर यह राशि ऐंठी गई है। 



ये भी पढ़ें...








नकली वर्दी और 12 लाख दोनों किए जब्त



क्राइम ब्रांच ने बताया कि आरोपी को पकड़ लिया गया है और साथ ही पुलिस की वर्दी और 12 लाख रुपए मिले हैं। आरोपी पर धारा 419, 420 , 384, 386, 34  IPC का केस दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। मुख्य आरोपी अशोक तिवारी को साथी कमल मेहरा सहित गिरफ्तार किया गया है।


Indore News इंदौर क्राइम ब्रांच ने दबोचा फर्जी डीएसपी मध्यप्रदेश न्यूज होटल मालिक से 30 लाख की ठगी इंदौर में नकली डीएसपी पकड़ा Fake DSP caught in Indore Indore crime branch caught fake DSP cheated hotel owner of 30 lakhs Madhya Pradesh News इंदौर समाचार
Advertisment