DHAR. धार के एसपी आदित्य प्रताप सिंह के नाम से फेक इंस्टाग्राम अकाउंट बना लिया गया। बातचीत करने पर अचानक 10 हजार रुपए मांगने पर शक हुआ। इसकी जानकारी साइबर पुलिस टीम को मिल गई थी। जिन लोगों को एसपी के फर्जी अकाउंट से रिक्वेस्ट आई थी उन्होंने उसे फौरन ब्लॉक कर दिया।
फर्जी अकाउंट बनाकर 3 फोटो किए अपलोड
कुछ महीने पहले भी धार एसपी के नाम से फेसबुक पर अज्ञात व्यक्ति ने फर्जी अकाउंट बना लिया था। इसके बाद कल रात में किसी व्यक्ति ने इंस्टाग्राम पर फर्जी अकाउंट बना लिया। 3 फोटो अपलोड किए गए ताकि लोगों को लगे कि एसपी का ही अकाउंट है। इसके बाद अचानक कई लोगों को फर्जी अकाउंट से रिक्वेस्ट भेजी गई। धार एसपी की आईडी से आई रिक्वेस्ट के बाद कई लोगों ने इंस्टाग्राम पर इस अकाउंट को फॉलो करना भी शुरू कर दिया।
अचानक 10 हजार रुपए मांगने पर हुआ शक
![publive-image publive-image]()
![publive-image publive-image]()
![publive-image publive-image]()
एसपी के फेक अकाउंट से अज्ञात व्यक्ति ने लोगों से चैट करना शुरू कर दिया। अज्ञात व्यक्ति ने बातचीत के दौरान अचानक 10 हजार रुपए मांग लिए। उसने लोगों को गूगल पे का नंबर भी दिया। इससे लोगों को शक हुआ कि ये फर्जी अकाउंट है। इसके बाद लोगों ने उसे ब्लॉक कर दिया।
ये खबर भी पढ़िए..
छतरपुर में पंडित धीरेंद्र शास्त्री के छोटे भाई का पिस्टल की नोक पर दलितों को धमकाते हुए वीडियो वायरल, शादी समारोह में हुआ था विवाद
फ्रॉड से बचने के लिए सावधानी जरूरी
सोशल मीडिया का उपयोग करते समय आम लोगों को सावधानी रखना जरूरी है। सोशल मीडिया पर किसी अज्ञात व्यक्ति को अपने खाते की जानकारी ना दें। किसी भी तरह की धोखाधड़ी का शक होने पर फौरन बैंक और थाने में संपर्क करें।