Katni, Rahul Upadhyay. कटनी में 1 करोड़ 39 लाख की ठगी का मामला सामने आया है, शातिर ठग ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी का फर्जी लैटरपैड और फर्जी सरकारी टेंडर के दस्तावेज दिखाए और 5 युवकों से यह रकम ले ली। मामले की शिकायत कोतवाली थाने में दी जा चुकी है। जिस पर पुलिस जांच कर रही है। शिकायतकर्ताओं ने यह भी बताया है कि शातिर ठग से जब उन्होंने पैसे वापस मांगे तो वह आत्महत्या कर सभी को फंसाने की धमकी देने लगा।
कोतवाली थाना प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि 5 युवकों ने ठगी होने की शिकायत दी है, जिस पर जांच की जा रही है, जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि जालपा वार्ड के रूपेश सरावगी, सिद्धार्थ खर्द, सत्यम शर्मा, अरुण कुशवाहा और खंडवा के निवासी आदित्य गगराडे ने यह शिकायत दी। जिसमें बताया गया है कि माधवनगर समदड़िया सिटी निवासी अर्जित वर्मा ने एबी वेरियर्स सर्विसेस फर्म के फर्जी दस्तावेज दिखाकर उनसे लाखों रुपए लिए थे।
- यह भी पढ़ें
स्वास्थ्य मंत्री का लेटर पैड दिखाया
शिकायतकर्ताओं ने बताया कि आरोपी ने उन लोगों को स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी का लैटरपैड और सरकारी टेंडर के जाली दस्तावेज दिखाए और टेंडर में रकम फंसाने के नाम पर रूपेश सरावगी से 20 लाख, सिद्धार्थ खर्द से 30 लाख, सत्यम शर्मा से 15 लाख, अरुण कुशवाहा से 50 लाख और आदित्य गगराडे से 24 लाख रुपए अपने खातों में और नगद लिए थे। जब काफी दिन बीत गए और इन लोगों को शक हुआ, इस बीच आरोपी अर्जित वर्मा ने उन्हे बताया कि टेंडर पास हो गया है, जल्द ही लिए गए रुपए वापस कर दिए जाएंगे।
सुसाइड की दी धमकी
लेकिन अब अर्जित वर्मा रुपए वापस करने से मना कर रहा है, साथ ही धमकी दी गई है कि उसे ज्यादा परेशान किया गया तो वह आत्महत्या कर सभी को फंसा देगा। शिकायतकर्ताओं ने पुलिस से जांच कर अर्जित वर्मा के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है।