कटनी में स्वास्थ्य मंत्री का फर्जी लैटरपैड दिखाया, फर्जी टेंडर के दिखाए दस्तावेज, 5 लोगों से ठग लिए 1.39 करोड़, पुलिस कर रही जांच

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
कटनी में स्वास्थ्य मंत्री का फर्जी लैटरपैड दिखाया, फर्जी टेंडर के दिखाए दस्तावेज, 5 लोगों से ठग लिए 1.39 करोड़, पुलिस कर रही जांच

Katni, Rahul Upadhyay. कटनी में 1 करोड़ 39 लाख की ठगी का मामला सामने आया है, शातिर ठग ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी का फर्जी लैटरपैड और फर्जी सरकारी टेंडर के दस्तावेज दिखाए और 5 युवकों से यह रकम ले ली। मामले की शिकायत कोतवाली थाने में दी जा चुकी है। जिस पर पुलिस जांच कर रही है। शिकायतकर्ताओं ने यह भी बताया है कि शातिर ठग से जब उन्होंने पैसे वापस मांगे तो वह आत्महत्या कर सभी को फंसाने की धमकी देने लगा। 



कोतवाली थाना प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि 5 युवकों ने ठगी होने की शिकायत दी है, जिस पर जांच की जा रही है, जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि जालपा वार्ड के रूपेश सरावगी, सिद्धार्थ खर्द, सत्यम शर्मा, अरुण कुशवाहा और खंडवा के निवासी आदित्य गगराडे ने यह शिकायत दी। जिसमें बताया गया है कि माधवनगर समदड़िया सिटी निवासी अर्जित वर्मा ने एबी वेरियर्स सर्विसेस फर्म के फर्जी दस्तावेज दिखाकर उनसे लाखों रुपए लिए थे। 




  • यह भी पढ़ें 


  • छत्तीसगढ़ के बस्तर में चल रहा नक्सलियों का TCOC? दो ट्रेनों का परिचालन रोका गया, ईस्ट कोस्ट रेलवे मंडल ने किया आदेश जारी



  • स्वास्थ्य मंत्री का लेटर पैड दिखाया




    शिकायतकर्ताओं ने बताया कि आरोपी ने उन लोगों को स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी का लैटरपैड और सरकारी टेंडर के जाली दस्तावेज दिखाए और टेंडर में रकम फंसाने के नाम पर रूपेश सरावगी से 20 लाख, सिद्धार्थ खर्द से 30 लाख, सत्यम शर्मा से 15 लाख, अरुण कुशवाहा से 50 लाख और आदित्य गगराडे से 24 लाख रुपए अपने खातों में और नगद लिए थे। जब काफी दिन बीत गए और इन लोगों को शक हुआ, इस बीच आरोपी अर्जित वर्मा ने उन्हे बताया कि टेंडर पास हो गया है, जल्द ही लिए गए रुपए वापस कर दिए जाएंगे। 



    सुसाइड की दी धमकी




    लेकिन अब अर्जित वर्मा रुपए वापस करने से मना कर रहा है, साथ ही धमकी दी गई है कि उसे ज्यादा परेशान किया गया तो वह आत्महत्या कर सभी को फंसा देगा। शिकायतकर्ताओं ने पुलिस से जांच कर अर्जित वर्मा के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है।


    Katni News कटनी न्यूज़ Fraud of 1.39 crores in the name of minister fake letterpad of health minister was shown police is investigating मंत्री के नाम पर 1.39 करोड़ की ठगी स्वास्थ्य मंत्री का फर्जी लेटरपेड दिखाया पुलिस कर रही जाँच