INDORE. मध्यप्रदेश की औद्योगिक राजधानी इंदौर में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में इंस्पेक्टर बताने वाला आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, आरोपी की 1 पत्नी ने इसकी शिकायत थाने में की। छत्तीसगढ़ पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस समय आरोपी अपनी 8वीं शादी की तैयारी में लगा रहा। अब इंदौर पुलिस उसे पूछताछ के लिए यहां लाने की तैयारी कर रही है। आरोपी के 3 महिलाओं से 2 बच्चे भी हो गए, वहीं 3 से तलाक हो गया है। 2 ने रेप का केस कर रखा है। अब उन्हीं में से 1 पत्नी ने इसकी पोल खोली है।
बैंक कैशियर से करने वाला था 8वीं शादी
इंदौर के लसूड़िया थाने में 4 मई को एनसीबी की शिकायत के बाद आरोपी बने नकली NCB इंस्पेक्टर छत्तीसगढ़ पुलिस के सामने 17 ठगी की वारदातें कबूल चुका है। अधिकांश वारदातें शादी के नाम पर धोखा देने वाली हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपी इंद्रनाथ उर्फ रोहित लाकड़ा 8वीं शादी रायपुर एसबीआई बैंक में पदस्थ कैशियर ममता से करने वाला था।
सभी महिलाओं को सुनाया एक स्टोरी
छग की धरमजयगढ़ पुलिस के मुताबिक 7 महिलाओं को अपना शिकार बना चुका। इंद्रनाथ सभी महिलाओं को कॉमन स्टोरी सुनाता था। वह महिलाओं को बताता कि मेरे बचपन में ही माता-पिता की नक्सली हादसे में मौत हो गई। इसके चलते उसने सरकारी हॉस्टल में रहकर पढ़ाई की। पढ़ाई करने के दौरान उसे सरकार से भी मदद मिली थी। छग पुलिस ने इंद्रनाथ के पुराने रिकॉर्ड को खंगाला और उसकी पूरी कुंडली निकाली। पुलिस ने इंद्रनाथ जिन होटलों और इलाकों में रुकता वहां की जानकारी भी निकाली। छग पुलिस भी इस मामले में अभी जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें...
एनसीबी का बनाया था नकली कार्ड
आरोपी के पास पुलिस को नकली एनसीबी कार्ड मिला है। पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह सभी महिलाओं को एक ही स्टोरी सुनाता था। एनसीबी में वह किस पद पर पदस्त है उसका आरोपी ने नकली कार्ड खुद बनाया था। जिसे वह सभी महिलाओं को दिखाकर भरोसा जीतता था। आरोपी ने 17 वारदातें कबूली हैं। जिसमें शादी के बाद ठगी और शादी के नाम पर ठगी की वारदातें शामिल हैं।
डिप्टी रेंजर की पत्नी की बेची कार
छग पुलिस के मुताबिक गिरफ्तारी के दौरान इंद्रनाथ उर्फ रोहित लाकड़ा से जो कार जब्त की गई थी। वह शिकायतकर्ता डिप्टी रेंजर पत्नी अनिता की निकली है। अनिता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि पति इंद्रनाथ ने मुझसे 5 लाख रुपए लिए। मेरे ही नाम से लोन लेकर नई कार खरीद ली। लेकिन कुछ ही समय में किसी और को बेच चुका है।
चार बहनों का हैं इकलौता भाई
NCB इंस्पेक्टर ने कबूला कि उसका सपना अफसर बनने का था। वह जशपुर का रहने वाला है। जहां नक्सली मूवमेंट कम रहता है। उसने यहां पहले अफसर बन छोटी मोटी ठगी की। इस काम में उसे मजा आने लगा। इसके बाद उसने अपनी प्रोफाइल बना ली और वह महिलाओं के साथ ठगी करने लगा। इंद्रनाथ 4 बहनों का इकलौता भाई है। उसके पिता को भी नहीं पता था कि वह इतनी महिलाओं से ठगी की वारदातें कर चुका है।