MP में नकली जूता फैक्ट्री: ग्वालियर, दतिया में 3 फैक्ट्रिरियों पर छापे, 5 करोड़ का सामान मिला

author-image
एडिट
New Update
MP में नकली जूता फैक्ट्री: ग्वालियर, दतिया में 3 फैक्ट्रिरियों पर छापे, 5 करोड़ का सामान मिला

ग्वालियर/दतिया. मध्यप्रदेश में ब्रांडेड कंपनियां के नाम पर नकली जूता बनाने वाली कंपनियों का खुलासा है। सोमवार को स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में दिल्ली (Delhi) की टीम ने ग्वालियर, दतिया (gwalior-datiya) में छापामार कार्रवाई की। इस कार्रवाई (action) में ग्वालियर के महाराजपुर इंडस्टि्रयल एरिया में एक फैक्ट्री और दतिया में दो फैक्ट्री मिली। इन फैक्ट्ररियां से 5 करोड़ की मशीनरी और नकली जूते (shoes) जब्त किए गए हैं।

ब्रांडेड कंपनियों के नकली जूते

इन फैक्ट्ररियों में अपार (apar), आर-आर (aar-par), अ-पार (a-par), अम्पार, आर-म-पार, आओ पार आदि नाम की ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर घटिया क्वालिटी के जूते बनाए जा रहे थे। पुलिस की टीम को दतिया और ग्वालियर में कार्रवाई के दौरान 350 कार्टन बने हुए जूते, 467 डाई , 450 मोल्ड, बिना पैकिंग के कच्चे माल के साथ ही 4 से 5 करोड़ रुपए की मशीनरी मिली। 

दिल्ली की टीम की छापेमारी

रामानंद इंटरप्राइजेज (ramanand) के संचालक नरेश कुमार मदान ने नकली जूतों की शिकायत दिल्ली में की थी। जिसके बाद साकेत न्यायालय द्वारा नियुक्त कोर्ट कमिश्नर की टीम ने छापामार कार्रवाई की।  

Gwalior datiya slipper shoes fake shoes aar paar apar branded shoes gwalior shoes factory action in mp नकली जूता फैक्ट्री